Sunrisers Hyderabad Chennai Super Kings CSK vs SRH Playing XI IPL 2024 Latest Sports News

CSK vs SRH Playing XI: आज आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस तरह ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करेगी.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन-
अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और टी नटराजन.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन-
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, और महेश थीक्षाना.
इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. अब तक चेन्नई सुपर किंग्स को 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह सीएसके के 4 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, अगर सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो इस टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच में हार मिली थी. लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हराया. हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ फिर 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.
अपडेट जारी है…