Rajasthan Kings Beat Delhi Devils In Legends Cricket Trophy RK vs DD Match Report LCT 2024 Sports News

RK vs DD Match Report: आज लीजेंड्स क्रिकेट लीग में राजस्थान किंग्स और दिल्ली डेविल्स की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में राजस्थान किंग्स ने दिल्ली डेविल्स को 7 विकेट से हरा दिया. राजस्थान किंग्स के सामने 165 रनों का लक्ष्य था. एंजेलो परेरा की शतकीय पारी की बदौलत 13.4 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. एंजेलो परेरा ने 43 गेंदों पर 100 रन नाबाद बनाए. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 16 चौके और 2 छक्के जड़े. हालांकि, राजस्थान किंग्स रॉबिन उथप्पा 12 रन बनाकर चलते बने. वहीं, जलज सक्सेना बिना कोई रन बनाए पवैलियन का रूख कर गए. लेकिन एंजेलो परेरा को पीटर ट्रिगो का अच्छा साथ मिला.
एंजेलो परेरा और पीटर ट्रिगो ने बदला मैच का रूख…
पीटर ट्रीगो ने 27 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. एक वक्त राजस्थान किंग्स 23 रनों पर 3 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद पीटर ट्रिगो और एंजेलो परेरा ने अटूट साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. वहीं, दिल्ली डेविल्स के लिए इकबाल अब्दुल्ला सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. इकबाल अब्दुल्ला को 2 कामयाबी मिली. अनुरीत सिंह ने 1 विकेट अपने नाम किया.
दिल्ली डेविल्स के लिए सुरेश रैना ने खेली तूफानी पारी
इससे पहले दिल्ली डेविल्स ने 15 ओवर में 6 विकेट पर 164 रनों का स्कोर बनाया. दिल्ली डेविल्स के लिए कप्तान सुरेश रैना ने 39 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 8 चौके और 5 छक्के जड़े. वहीं, कैलम फर्ग्यूसन ने 22 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया. लेकिन इसके अलावा दिल्ली डेविल्स के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. राजस्थान किंग्स के लिए मनप्रीत गोनी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मनप्रीत गोनी ने 3 विकेट अपने नाम किया. परविंदर अवाना को 2 कामयाबी मिली. जबकि बिपुल शर्मा ने 1 विपक्षी बल्लेबाज को आउट किया.
ये भी पढ़ें-