anchal tiwari panchayat 2 fame actress called death news fake said iam alive poonam pandey

Anchal Tiwari On Fake Death News: भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस आंचल तिवारी का कल एक रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया है. इस हादसे में सिंगर छोटू पांडे और 7 दूसरे लोगों की भी जान चली गई. ऐसे में कई मीडिया संस्थानों ने भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी और ‘पंचायत 2’ फेम एक्ट्रेस आंचल तिवारी को एक ही एक्ट्रेस समझकर उनकी मौत की खबरें चला दीं. अब ‘पंचायत 2’ फेम एक्ट्रेस ने खुद अपने जिंदा होने का सबूत दिया है.
‘पंचायत 2’ फेम एक्ट्रेस आंचल तिवारी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने जिंदा होने की बात कही है और साथ ही उनकी मौत की झूठी खबरें फैलाने वालों पर भड़कती दिखाई दी हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो में कहा- ‘मेरा नाम आंचल तिवारी है, कल आप न्यूज देख रहे होंगे कि ‘पंचायत 2’ फेम एक्ट्रेस आंचल तिवारी की डेथ हो गई है. वो आंचल तिवारी कोई और है वो भोजपुरी एक्ट्रेस है, ‘पंचायत 2′ की आंचल तिवारी यहां है आपके सामने, सही-सलामत, सुरक्षित. ये एकदम फेक न्यूज है.’
‘फेक न्यूज की वजह से मेरी फैमिली…’
आंचल आगे कहती हैं, ‘मैं सारे न्यूज चैनल वालों से ये कहना चाहूंगी कि कुछ भी डालने से पहले रिसर्च करनी चाहिए कि आप क्या डाल रहे हैं. पहली बात तो ये कि मेरा भोजपुरी सिनेमा से कोई लेना-देना नहीं है मैं हिंदी सिनेमा करती हूं, हिंदी रंगमंच किया है मैंने, तो भोजपुरी से प्लीज मुझे कंपेयर मत कीजिए. इस फेक न्यूज की वजह से मेरी फैमिली और फ्रेंड्स को बहुत मेंटल टॉर्चर हुआ है.’
पूनम पांडे से कंपेयर करने पर कही ये बात
आंचल ने आगे ये भी कहा कि गलत आंचल तिवारी की मौत की खबरों की वजह से लोग उन्हें पूनम पांडे से जोड़ रहे हैं और फेक डेथ स्टंट करने का आरोप लगा रहे हैं. आंचल ने कहा- ‘लोग मुझे पूनम पांडे से कंपेयर कर रहे हैं कि मैंने पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा किया है. लेकिन मैंने ऐसा कुछ नही किया है.’
ये भी पढ़ें: Article 370 BO Collection Worldwide: दुनियाभर में यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ का डंका, 50 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म