मनोरंजन

Ishaan Khatter Birthday Shahid Kapoor Brother Started Career At The Age Of 10 Created A Ruckus By Giving A Kissing Scene With Tabu

Ishaan Khattar Birthday: बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) ने बहुत कम समय में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है. हालांकि लोगों को लगता है कि उन्होंने फिल्म ‘धड़क’ (Dhadak) से बॉलीवुड में कदम रखा है, लेकिन ऐसा नहीं है. ईशान को बहुत उम्र में एक्टिंग का चस्का लग गया था और बचपन से ही उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.

आपको जानकर हैरानी होगी कि ईशान खट्टर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था. आज वह अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपको ईशान खट्टर की फिल्मी जर्नी के बारे में बताते हैं.

10 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग
ईशान खट्टर का जन्म साल 1995 में हुआ था. उनकी मां नीलिमा अजीम पेशे से एक्ट्रेस हैं और पिता राजेश खट्टर भी मशहूर एक्टर हैं. राजेश ने नीलिमा से साल 1990 में शादी रचाई थी, लेकिन दोनों की शादी सिर्फ 11 साल ही चली. ईशान रिश्ते में शाहिद कपूर के छोटे भाई लगते हैं और उन्होंने 10 साल की उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी.  ईशान ने सबसे पहले शाहिद कपूर की फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ में काम किया था.


ईरानियन फिल्म में बिखेरा जलवा
बहुत कम लोगों की जानकारी होगी कि ईशान खट्टर मल्टीटैलेंटेड सितारों में से एक हैं और वह बतौर को-डायरेक्टर फिल्म ‘हाफ विडो’ के लिए काम कर चुके हैं. उन्होंने लीड एक्टर के तौर पर ईरानियन फिल्म ‘बियॉन्ड क्लाउड्स’ में काम किया था, जिसके डायरेक्टर-प्रोड्यूसर माजिद मजीदी थे. इस फिल्म में ईशान खट्टर के साथ एक्ट्रेस मालविका मोहन नजर आई थीं.

किसिंग सीन से मचा दिया था तहलका
ईशान खट्टर ने साल 2018 में फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उनकी हीरोइन जाह्नवी कपूर थीं. दोनों सितारों की ये पहली हिंदी फिल्म थी. इस फिल्म में ईशान और जाह्नवी की केमिस्ट्री पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया था. इसके बाद ईशान ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘अ सूटेबल बॉय’ में दिखे, जिसमें उन्होंने अपने से दोगुनी उम्र की मशहूर एक्ट्रेस तब्बू के साथ किसिंग सीन देकर तहलका मचा दिया था.

इस फिल्म में नजर आएंगे ईशान खट्टर
वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) बहुत जल्द फिल्म ‘पिप्पा’ (Pippa) में नजर आएंगे. इसमें मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), प्रियांशु पेनयुली (Priyanshu Painyuli) और सोनी राजदान (Soni Razdan) जैसे सितारे भी दिखेंगे. ‘पिप्पा’ फिल्म भारत-पाकिस्तान 1971 वॉर पर आधारित है. इसमें ईशान खट्टर ने ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता का रोल निभाया है. इससे पहले ईशान खट्टर ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) दिखे थे, जो पिछले साल रिलीज हुई थी. इसमें एक्टर ने कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ स्क्रीन शेयर किया था. हालांकि, कमाई के मामले में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

ये भी पढ़ें- Thangalaan Teaser Out: हीरो ने हाथ से ही कर दिए किंग कोबरा के दो टुकड़े! Chiyaan Vikram की फिल्म ‘थंगालान’ का टीजर आउट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button