मनोरंजन

Kangana Ranaut Esha Gupta Sapna Choudhary Expressed Happiness Over Approval Of Women’s Reservation Bill | ‘अपना टाइम आ गया’ महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिलने पर खुशी से झूमीं कंगना रनौत, ईशा गुप्ता ने कहा

Women’s Reservation Bill: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीते दिन यानि सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के दौरान महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी. जिसके अनुसार महिलाओं लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है. बिल को मंजूरी मिलने के बाद अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) समेत कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने नए संसद भवन पहुंचकर इस फैसले पर खुशी जताई है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा….  

कंगना ने बिल पास होने पर क्या बोला?

नए संसद भवन में पहुंची कंगना ने इसपर बात करते हुए कहा कि, “ये एक अद्भुत विचार है, ये सब हमारे माननीय पीएम मोदी और इस सरकार और महिलाओं के उत्थान के प्रति उनकी विचारशीलता की वजह से है..” वहीं इससे पहले कंगना ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा था कि, ‘हम सभी एक नये युग के गवाह बन रहे हैं, अपना टाइम आ गया है, ये लड़कियों का समय है..युवा महिलाओं का समय है..आप अनवॉन्टेड नही हैं, अब आपका अवमूल्यन नहीं होगा, ये बुजुर्ग महिलाओं का समय है..नई दुनिया में आपका वेलकम है, हमारे सपनों के भारत में आपका स्वागत है..’

पीएम मोदी ने वादा पूरा किया – ईशा गुप्ता

वहीं कंगना के अलावा एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी संसद भवन पहुंची थी. उन्होंने इसपर बात करते हुए कहा कि, “ये एक खूबसूरत काम है जो पीएम मोदी ने किया है. ये एक बहुत ही प्रगतिशील विचार है. ये आरक्षण बिल महिलाओं को समान अधिकार देगा. ये हमारे देश के लिए एक बड़ा कदम है..” पीएम मोदी ने इसका वादा किया और इसे पूरा भी किया…” बता दें कि हरियाणा की फेमस डांसर और सिंगर सपना चौधरी भी संसद भवन में पहुंची थी.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नए संसद भवन में आमंत्रित की गई सभी महिलाओं को मिठाई भी बांटी है.

ये भी पढ़ें-

Ganesh Chaturthi 2023: टीवी के ‘राम-सीता’ ने बेटियों के साथ किया बप्पा का ग्रैंड वेलकम, तस्वीर देख आप भी हार बैठेंग दिल

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button