खेल

Virat Kohli Page Most Searched Page Among Cricketers In The World On Internet

Virat Kohli Most Searched : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भले ही अपने प्रदर्शन को लेकर पिछले कुछ सालों में आलोचना का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिली. सोशल मीडिया पर विराट कोहली की बादशाहत वर्ल्ड के बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले कहीं अधिक देखने को मिलती है. वहीं अब विकिपीडिया पेज के मामले में भी कोहली ने बाकी खिलाड़ियों को काफी पीछे छोड़ दिया है.

विराट कोहली का विकिपीडिया पेज वर्ल्ड क्रिकेट में बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला पेज बन गया है. कोहली मौजूदा समय में भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं, जहां टीम को 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेलना है.

वेस्टइंडीज में विराट कोहली का टेस्ट फॉर्मेट में अब तक बल्ला उम्मीद के अनुसार बोलता हुआ दिखाई नहीं दिया है. कोहली ने अब तक वहां पर 9 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 35.61 के औसत से 463 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां देखने के मिली हैं. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने कुल 14 टेस्ट में 43.26 के औसत से कुल 822 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.

WTC के नए संस्करण की शुरुआत बेहतर करना चाहेंगे कोहली

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का दूसरा संस्करण विराट कोहली के लिए बल्ले से कुछ खास नहीं रहा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अहमदाबाद टेस्ट में कोहली के बल्ले से जरूर शतकीय पारी देखने को मिली थी. हालांकि उसके अलावा वह टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके थे. इसी कारण कोहली का टेस्ट में औसत भी 50 से नीचे आ गया है. अब WTC के नए संस्करण की शुरुआत विराट कोहली बेहतर तरीके से करना चाहेंगे. कोहली का मौजूदा टेस्ट औसत 48.73 का है.

 

यह भी पढ़ें…

Ashes Series 2023: फेस मास्क पहन इंग्लिश फैंस ने उड़ाया स्टीव स्मिथ का मजाक, तस्वीरें हुई वायरल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button