खेल

Indian Cricket Team Player Shikhar Dhawan Wife Ayesha Mukherjee And Son Zoravar Here Know News In Details

Shikhar Dhawan-Ayesha Mukherjee & Zoravar: पिछले लंबे वक्त से भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन अपनी वाइफ आयशा मुखर्जी से अलग रह रहे हैं. दरअसल, दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा है. आयशा मुखर्जी बेटे जोरावर के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं, लेकिन अब दिल्ली की एक फैमली कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है. फैमली कोर्ट ने कहा है कि शिखर धवन की फैमली में फंक्शन है. इस वजह से शिखर धवन के बेटे जोरावर को भारत लाया जाए. साथ ही जस्टिस हरीश कुमार ने जोरावर को भारत लाने पर आपत्ति जताने के लिए सख्त फटकार लगाई है.

आयशा मुखर्जी के खिलाफ कोर्ट सख्त!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयशा मुखर्जी ने जोरावर के भारत आने पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद कोर्ट ने कड़ा रूख अख्तियार किया है. दरअसल, पिछले तकरीबन 3 साल से शिखर धवन की फैमली जोरावर से नहीं मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले फैमली फंक्शन की तारीक 17 जून मुकर्रर की गई थी, लेकिन आयशा मुखर्जी ने स्कूल खुले होने की बात कहकर जोरावर को भारत लाने पर आपत्ति जताई. जिसके बाद फंक्शन को टाल दिया गया है. अब फंक्शन का आयोजन 1 जुलाई को किया जाएगा.

आयशा मुखर्जी की आपत्ति क्या है?

आयशा मुखर्जी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि फैमली फंक्शन फ्लॉप होगा, क्योंकि तारीख तय करने से पहले ज्यादातर मेंबर्स से सलाह मशविरा नहीं किया गया. साथ ही आयशा मुखर्जी ने चिंता जताई कि जोरावर शिखर धवन के अलावा बाकी किसी से मिलने में सहज महसूस नहीं करेगा. अब कोर्ट का कहना है कि दोनों पक्ष मुकदमें के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. कोर्ट के मुताबिक, शिखर धवन बच्चे की परमानेंट कस्टडी की मांग नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह चाहते हैं कि जोरावर आगामी कुछ दिनों के लिए भारत आए.

ये भी पढ़ें-

WTC Final 2023: अंपायर ने दिया आउट, रहाणे को मिला किस्मत का साथ, ड्रेसिंग रूम में रोहित और राहुल द्रविड़ का रिएक्शन हुआ वायरल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button