मनोरंजन

Birthday Special Hrishitaa Bhatta Love Life Films Career Lifestyle Family Unknown Facts

Hrishitaa Bhatt Unknown Facts: बेहद कम लोग क्वांटिटी की जगह क्वालिटी पर ज्यादा फोकस करते हैं. कुछ ऐसा ही हाल ऋषिता भट्ट का भी रहा. उन्होंने अपने करियर में काफी कम फिल्मों में काम किया, लेकिन अपने अभिनय का जादू बखूबी चलाया. आलम तो यह भी रहा कि उन्हें ‘हासिल’ करने के लिए इरफान खान और जिमी शेरगिल आमने-सामने आ गए थे. आज ऋषिता का बर्थडे है. ऐसे में हम आपको उनकी जिंदगी से रूबरू करा रहे हैं. 

लंदन में हुई थी ऋषिता की पढ़ाई

10 मई 1981 के दिन मुंबई में जन्मी ऋषिता ने अपनी पढ़ाई-लिखाई लंदन के ट्रिनिटी कॉलेज से की थी. सबसे पहले वह 1999 के दौरान लिरिल के विज्ञापन में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने म्यूजिक वीडियो ‘आंखों में तेरा ही चेहरा’ में शाहिद कपूर के साथ काम किया. 

शाहरुख की फिल्म से किया था डेब्यू

बॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो ऋषिता ने साल 2001 में शाहरुख खान की फिल्म ‘अशोका’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उस वक्त उनकी उम्र महज 20 साल थी. इसके बाद ऋषिता ‘अब तक छप्पन’, ‘दिल विल प्यार व्यार’, ‘शरारत’ और ‘जिज्ञासा’ आदि फिल्मों में नजर आईं. 

जब ऋषिता के लिए भिड़े इरफान-जिमी

गौर करने वाली बात यह है कि ऋषिता को शोहरत फिल्म ‘हासिल’ से मिली. तिग्मांशु धूलिया निर्देशित इस फिल्म को काफी लोगों ने पसंद किया था. छात्र राजनीति पर आधारित इस फिल्म में ऋषिता भट्ट (निहारिका) के प्यार में जिमी शेरगिल (अनिरुद्ध) और इरफान खान (रणविजय सिंह) पड़ जाते हैं. हालांकि, निहारिका को अनिरुद्ध से प्यार होता है, जिसके चलते इरफान और जिमी आमने-सामने आ जाते हैं. 

गुपचुप तरीके से की थी शादी

पर्सनल लाइफ की बात करें तो ऋषिता भट्ट ने अपने बॉयफ्रेंड आनंद तिवारी के साथ शादी की. आनंद तिवारी यूनाइटेड नेशन्स में सीनियर डिप्लोमेट हैं. साल 2017 में ऋषिता भट्ट ने आनंद तिवारी के साथ गुपचुप तरीके से शादी की. उस वक्त अभिनेत्री का कहना था कि वह अपनी शादी के बारे में मीडिया को जानकारी नहीं देना चाहती थीं. ऋषिता आखिरी बार साल 2020 में वेब सीरीज ‘लाल बाजार’ में नजर आईं, जिसमें उन्होंने पत्रकार की भूमिका निभाई थी.

Adipurush के ट्रेलर लॉन्च में Kriti Sanon को नहीं मिली बैठने की जगह तो एक्ट्रेस ने उठा लिया ऐसा कदम, हो रही खूब तारीफ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button