Bhumika Chawla Got The Lead Role In Munna Bhai MBBS And Jab We Met Actress Spilled Over The Replacement

Bhumika Chawla On Replacing From Films: ‘तेरे नाम’ एक्ट्रेस भूमिका चावला हाल ही में सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आई थीं. वहीं एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्मों में खुद को रिप्लेस किए जाने को लेकर बात की. भूमिका ने खुलासा किया कि उन्हें ‘जब वी मेट’ और ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ सहित कई फिल्मों में लीड रोल ऑफर किया गया था. हालांकि लास्ट में किसी वजह से इन फिल्मों में करीना कपूर और विद्या बालन को ले लिया गया था.
‘तेरे नाम’ की पॉपुलैरिटी का भी भूमिका को नहीं मिला फायदा
भूमिका ने ‘तेरे नाम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 2003 में सतीश कौशिक के डायरेक्शन में बनी ये हिट फिल्म बाला और जैनेंद्र जैन द्वारा लिखी गई थी. हालांकि ‘तेरे नाम’ की पॉपुलैरिटी के बावजूद भूमिका के लिए फिल्मों को हासिल करना आसान नहीं रहा.
भूमिका को कई फिल्मों से किया गया रिप्लेस
आरजे सिद्धार्थ कानन के साथ बातचीत के दौरान भूमि ने हिंदी में कहा, “मुझे (तेरे नाम के बाद) कई प्रपोजल मिले. मैं हमेशा अपने काम को लेकर क्रिएटिव और चूजी रही हूं. मैंने इसके बाद एक बड़ी फिल्म साइन की थी लेकिन दुर्भाग्य से प्रोडक्शन बदल गया, फिर हीरो बदल गया, फिल्म का टाइटल बदल गया. फिर हीरोइन भी बदल दी गई. लेकिन अगर मैंने ऐसा किया होता तो बात अलग थी, तो वे कहते हैं, जो लिखा है वो होता है. मैंने उस फिल्म का एक साल इंतजार किया और कोई और फिल्म साइन नहीं की. बाद में मैंने एक और फिल्म साइन की, जो हुई भी नहीं. बाकी जो की गई वो शायद उतनी चली नहीं या चली.यह सिर्फ जुए की तरह है, आप नहीं जानते कि कब और कौन सी फिल्म चलेगी.
‘जब वी मेट’ से हटाया गया तो लगा था बुरा
भूमिका ने आगे कहा, “मुझे तब बुरा लगा था जब जब वी मेट के लिए मुझे साइन किया गया और फिर ये नहीं हुआ. मैं पहली था, बॉबी (देओल) और मैं जब इसे ट्रेन कहा गया. फिर यह शाहिद (कपूर) और मैं थे और फिर शाहिद और आयशा (टाकिया) और फिर शाहिद और करीना (कपूर). इस तरह चीजें हुईं लेकिन यह ठीक है.”
रिप्लेस किए जाने को लेकर ज्यादा नहीं सोचतीं भूमिका
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मुझे केवल एक बार बुरा लगा और फिर कभी नहीं क्योंकि मैं बस आगे बढ़ गई. मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचती. मैंने मुन्ना भाई एमबीबीएस साइन की थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मणि (रत्नम) सर के साथ कन्नथिल मुथमित्तल नहीं हुई.” भूमिका ने कहा, “केवल राजू सर ही इसे शेयर कर सकते हैं. 10-12 साल बाद जब हम एक जगह मिले थे तो उन्होंने मुझे कारण बताया था. उन्होंने कहा ‘किसी की गलती की वजह से आपको फिल्म से हटा दिया गया.’ लेकिन कोई बात नहीं। यहां भी ऐसा होता है.’
‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आई भूमिका
भूमिका को हाल ही में ‘किसी का भाई किसी की जान’ में देखा गया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने सलमान के साथ रीयूनियन की थी. हालांकि वे इस बार उनकी लव इंटरेस्ट नहीं थीं. उन्होंने पूजा हेगड़े की भाभी का रोल प्ले किया था.
ये भी पढ़ें:-Dil Se की शूटिंग के दौरान बस के फ्लोर पर सो जाते थे Shah Rukh Khan, तिग्मांशु धूलिया ने SRK को लेकर किया ये खुलासा