विश्व

Electric Bike Caught Fire During Charging In London

Viral News: इलेक्ट्रिक गाड़ियों में अचानक आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं. इस तरह के मामले आये दिन देखने को मिलते हैं. ताजा मामला लंदन का है, जहां की फायर ब्रिगेड ने एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में एक ई-बाइक धूं-धूंकर जलती दिख रही है. इसके बाद इसमें विस्फोट देखने को मिलता है. बाइक का मालिक वीडियो में जान बचाता दिखता है. 

यह पूरी घटना 20 मई की है, जब रोहैम्पटन के एक फ्लैट में एक ई-बाइक हादसे का शिकार हो गई. यह पूरी घटना फ़्लैट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि चार्जिंग में लगी ई-बाइक से अचानक धुआं उठने लगता है. इससे पहले कि बाइक का मालिक कुछ समझ पाता, तब तक धूं-धूंकर जलने लगती है. इतना ही नहीं, आग के बाद विस्फोट भी हो जाता है. जिस कारण गाड़ी का मालिक जान बचाकर रूम में भागता दिखता है. 

बाल-बाल बचा शख्स 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यह ई-बाइक मिनटों में पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है. गनीमत ये रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई. आग इतनी भयंकर थी कि बाइक के पास रखा सामान भी जलकर खाक हो गया. यह क्लिप एवी गोरानसिंह के घर की इंट्रेंस की है. इसमें देखा जा सकता है कि ई बाइक की बैटरी कैसे फटती है. 

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू 

क्लिप की शुरुआत में बाइक मालिक भी बाइक के पास खड़ा दिखाई दे रहा है लेकिन वह बाल-बाल बच जाता है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मौके वारदात पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच, आग आग पर काबू पाया. हालांकि आग कैसे लगी, यह अभी भी जांच का विषय बना हुआ है. गोरानसिंह ने कहा आग लगने से पहले कुछ अजीब तरह की गंध आ रही थी.  

उन्होंने लंदन फायर ब्रिगेड को बताया, “जैसे ही मैं घर पहुंचा, मुझे अजीब तरह की स्मेल आ रही थी. जिसपर मैंने अपनी बहन से पूछा कि क्या वह नेल पॉलिश रिमूवर का उपयोग कर रही है लेकिन उसने इससे इंकार कर दिया, तब मुझे लगा कि यह मेरी बाइक से आ रहा है. यही वजह कि मैं आग लगने से पहले अपनी बाइक के पास गया.” ई-बाइक के मालिक ने बताया कि जब बाइक में विस्फोट हुआ तो वह घबरा गए. मेरी बहन और मैं वापस फ्लैट में भाग गए और 999 पर कॉल किया.

ये भी पढ़ें: Imran Khan case: इमरान खान को एक और झटका, PTI नेता ने पार्टी छोड़ते हुए पाकिस्तान हिंसा को लेकर किया बड़ा खुलासा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button