टेक्नोलॉजी

Elon Musk Says Free Blue Tick Will Be Removed Soon Legacy Checkmark Removal Twitter Update

Twitter Blue: ट्विटर का टेकओवर जब से बिजनेसमैन एलन मस्क ने किया है तब से लगातार ये प्लेटफार्म सुर्खियों में है. हर दूसरे या तीसरे दिन मस्क ट्विटर को लेकर कोई नया अपडेट या नई पॉलिसी के बारे में लोगों को जानकारी देते हैं. ट्विटर का टेकओवर करते ही एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू की घोषणा की थी और कहा कि लोगों को अब ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए पैसे देने होंगे. फिलहाल ट्विटर ब्लू की सर्विस भारत समेत कई अन्य देशों में उपलब्ध है. ट्विटर ब्लू में लोगों को आम यूजर्स के मुकाबले कुछ प्रीमियम सर्विस कंपनी देती है. ट्विटर ब्लू के आने के बाद लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि जिन लोगों के पास पहले से ट्विटर पर ब्लू टिक मौजूद है उनका क्या होगा? अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो हम इसका जवाब देने जा रहे हैं.

मस्क छीन लेंगे ब्लू टिक

live reels News Reels

ट्विटर पर रिया नाम की एक यूजर ने एलन मस्क से ये सवाल पूछा कि जिन लोगों के पास पहले से ट्विटर पर ब्लू टिक मौजूद है उनका क्या होगा? रिया ने यह भी लिखा कि अब पैसों के जरिए ब्लू टिक किसी भी व्यक्ति को मिल जा रहा है जबकि पहले ये सिर्फ पॉपुलर लोगों को ही दिया जाता था. इसके जवाब में एलन मस्क ने कहा कि जल्द फ्री में मिले ब्लू टिक लोगों से छीन लिए जाएंगे. यानी उनके अकाउंट से ब्लू टिक हट जाएगा  अब ब्लू टिक केवल उन्हें मिलेगा जो ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेंगे. एलन मस्क ने अपने ट्वीट में ‘लिगेसी ब्लूटिक’ का जिक्र किया. 

दरअसल, लिगेसी ब्लू चेक ट्विटर का सबसे पुराना मॉडल और पहला वेरिफिकेशन मॉडल था जिसके तहत कंपनी ऑर्गेनाइजेशन, न्यूज ऑर्गेनाइजेशन, पत्रकार, स्पोर्ट्स कंपनियां, सरकार आदि सभी तरह के लोगों को ब्लू टिक देती थी. लेकिन अब एलन मस्क इसमें बदलाव कर रहे हैं. अब केवल उन लोगों को ब्लू टिक मिलेगा जो ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेंगे. ये बात भी सामने आ रही है कि अगर कोई व्यक्ति चाहता है कि उसे लिगेसी ब्लू चेक मिले तो उसे ट्विटर को यह बताना होगा कि उसका अकाउंट क्यों वेरीफाई होना चाहिए. 

भारत में ट्विटर ब्लू की फीस ये है

भारत में ट्विटर ब्लू की सर्विस हाल ही में लॉन्च हुई है. एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को ट्विटर ब्लू के लिए हर महीने 900 रुपये देने होंगे जबकि वेब यूजर्स को 650 रुपये का भुगतान हर महीने करना होगा. ट्विटर ब्लू में यूजर्स को ट्वीट को अनडू, लंबी एचडी वीडियो को अपलोड, सर्च में प्राथमिकता आदि कई सुविधा मिलती हैं.

यह भी पढ़ें: Promise Day पर कपल फोटो को लाइटिंग क्लिप से दीवार पर सजाएं, पुराने पल याद कर खुश हो जाएंगे पार्टनर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button