विश्व

Pakistan Govt Observe Kashmir Solidarity Day Amidst Economy Crisis, Propaganda Against India

Pakistan Propaganda on Kashmir: आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्‍तान (Pakistan Economy Crisis) की अकड़ कम नहीं हो रही. पाकिस्‍तानी (Pakistan) आवाम को खाने के लाले पड़े हैं, महंगाई ने बेहाल कर रखा है. मुल्‍क का रुपया भी औंधे मुंह गिर चुका है, पाकिस्‍तानी हुकूमत के पास विदेशी मुद्रा भंडार भी नाम मात्र का रह गया है. इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

खबर है कि पाकिस्तानी हुकूमत कल यानी कि रविवार 5 फरवरी को कश्मीर एकजुटता दिवस (KASHMIR SOLIDARITY DAY) मनाएगी. आज पाक के कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान (POK) मामलों के राज्य मंत्री नवाबजादा इफ्तिखार अहमद खान बाबर ने इस बारे में ऐलान किया. उन्‍होंने कहा कि एलओसी के दोनों ओर और दुनिया के अन्य हिस्सों में रहने वाले कश्मीरी एकजुटता दिवस को उपयुक्त तरीके से मनाएंगे.

खुद के हाल बेहाल, लेकिन POK में जश्‍न मनाएगा पाक

मंत्री नवाबजादा इफ्तिखार अहमद ने नेशनल असेंबली सदस्य (एमएनए) वजीहा कमर और ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (एपीएचसी) के नेताओं के साथ एक जॉइंट प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान सरकार और प्रांतीय सरकारों ने कश्मीरियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए कई समारोहों का आयोजन करने की तैयारी की है.

5 फरवरी को समारोह कर खर्चेगा पैसा

पाकिस्‍तनी मंत्री ने पाकिस्तानियों से अपने कश्मीरी भाइयों को एकजुटता का एक मजबूत संदेश देने के लिए प्रदर्शनों में भाग लेने की अपील भी की. उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से सोशल मीडिया पर कश्मीरी लोगों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने को कहा. वहीं, बताया जा रहा है कि पाकिस्‍तानी सेना भी पीओके में समारोह की तैयारियों में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लेगी. 

भारत के खिलाफ दुष्प्रचार की कोशिशें जारी

अपने यहां की बदहाली भूलकर पाकिस्‍तानी हुकूमत अपना दिमाग भारत के खिलाफ साजिश रचने पर लगा रही है, यही वजह है कि वो बड़ी मात्रा में फंड को दुष्प्रचार में प्रयोग कर रही है. बता दें कि पाकिस्तान साल 1990 में कश्मीर में कश्मीरी हिन्दुओं के कत्लेआम के बाद से हर साल 5 फरवरी को कश्मीर एकजुटता दिवस मना रहा है. इस ड्रामे के जरिये वह कथित तौर पर कश्मीर की आजादी के लिए लड़ रहे आतंकियों को क्रांतिकारी बताकर कश्मीर में अलगाववाद को सपोर्ट करता है.

यह भी पढ़ें: ‘भई मुझे पेशाब ही नहीं आता तो कहां से दूं…’ पूर्व पाकिस्तानी गृह मंत्री शेख रशीद का वीडियो वायरल, पुलिस को नहीं दिया यूरीन सैंपल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button