टेक्नोलॉजी

4G और 5G के मुकाबले 6G में इंटरनेट स्पीड कितनी बढ़ जाएगी… कब तक भारत में होगा लॉन्च?


<p style="text-align: justify;"><strong>Bharat 6G Vision Documents:</strong> देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (22 मार्च 2023) भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट पेश किया है. आज ही पीएम नरेंद्र मोदी ने 6G रिसर्च और डेवलपमेंट टेस्ट बेड भी लॉन्च किया है. सरकार ने 6G के लिए कमर कस ली है. 6G की तैयारी शुरू हो चुकी हैं. दूसरी तरफ 5G को भारत में पिछले साल के अंत में लॉन्च किया गया था. हालांकि, अभी तक कई लोगों के फोन में 5G, सपोर्ट नहीं कर रहा है. 5G तो दूर की बात है, कई एरिया में तो ठीक से 4G भी नहीं चलता है, लेकिन सरकार की कोशिश है कि इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>कब लॉन्च होगा 6G?&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">पीएम <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.toplivenews.in/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने कहा था कि इस दशक के आखिर&nbsp;तक भारत में 6G सर्विस लॉन्च हो जाएगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि 6G को 2028 से 2030 के बीच में लॉन्च कर दिया जाएगा. पिछले साल अगस्त में पीएम मोदी ने कहा था, "सरकार 6G लॉन्च की तैयारी में जुट चुकी है, जो इस दशक के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा." इसके साथ ही पीएम ने युवाओं और इनोवेटर्स को इस अवसर का फायदा उठाने के लिए कहा था और रिक्वेस्ट की थी कि वे नए सॉल्यूशन्स ढूंढें.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>कितनी होगी 6G की स्पीड?</strong></h3>
<ul style="text-align: justify;">
<li>पिछले साल के अंत में लॉन्च हुए 5G की स्पीड इससे पहली जेन यानी 4G की तुलना में लगभग 10 गुना ज्यादा तेज है.</li>
<li>6G को लेकर कहा जा रहा है कि 5G की तुलना में 6G की स्पीड लगभग 100 गुना ज्यादा तेज होगी.&nbsp;</li>
<li>इस हिसाब से, अगर 6G की तुलना 4G से की जाए तो 4G की तुलना में 6G की स्पीड 1000 गुना ज्यादा तेज होगी.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;">यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के वायरलेस कम्यूनिकेशन एक्सपर्ट, मह्यार शिरवानीमोघद्दम की मानें तो 6GB के साथ 1TB प्रति सेकेंड तक की स्पीड मिल सकती है. इतनी स्पीड के साथ तो आप 142 घंटे के नेटफ्लिक्स के हाई क्वालिटी वीडियो को प्रति सेकेंड डाउनलोड कर सकते हैं. जब भारत में 6G टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया जाएगा तो कई नए ऐप्लिकेशन और सर्विसेस भी सामने आयेंगे. इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. लोगों का लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल भी सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें – <a title="किसकी नौकरी खतरे में और कौन है ‘Chat GPT’ से सेफ? ये OpenAI ने खुद बताया, अपने बारे में जान लीजिए" href="abplive.com/technology/chat-gpt-jobs-that-can-be-replaced-and-that-are-safe-from-ai-list-shared-by-openai-2364391" target="_self">किसकी नौकरी खतरे में और कौन है ‘Chat GPT’ से सेफ? ये OpenAI ने खुद बताया, अपने बारे में जान लीजिए</a></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button