लाइफस्टाइल
स्नेक प्लांट (Snake Plant): इस पौधे को मदर इन लॉज टंग नाम से भी जाना जाता है. यह हवा में मौजूद खतरनाक फॉरमलडिहाइड को फिल्टर कर उसे शुद्ध करता है. रात के वक्त यह Co2 गैस को ऑब्जर्व कर लेता है और रूम में ऑक्सीजन की सप्लाई करता है. बेडरूम या लिविंग रूम में इसे रखना फायदेमंद होता है.

पाम ट्री (Palm Tree): लिविंग रूम में पाम ट्री रखना भी अच्छा माना जाता है. यह इंडोर प्लांट एयर प्यूरीफायर का काम करता है. आप रूम के लिए ड्वार्फ डेट पाम, बैंबू पाम, एरिका पाम, लेडी पाम या पार्लर पाम प्लांट्स का ऑफ्शन भी चुन सकते हैं.