बाइक से आए और लूटे पैसे, भागते समय गाड़ी की चाबी हो गई गुम, फिर जो हुआ…


पुलिस की गिरफ्त में दोनों बदमाश
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक लूट की घटना हुई. बाइक सवार अपराधियों ने एक्टिवा के साथ जा रहे शख्स के दो लाख रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद जब अपराधी भागने लगे तो उनकी गाड़ी की चाबी ही गुम हो गई. वे चाबी को ढूंढने लगे, तभी पीड़ित शख्स जोर-जोर से चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े वहां पहुंचे, फिर दोनों बदमाश शख्स की स्कूटी से ही फरार हो गए.
लूट की घटना को इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड पर अंजाम दिया गया. रात में एयरटेल कंपनी के कलेक्शन एजेंट विजय कुमार एक्टिवा से जा रहे थे. इसी बीच, बाइक सवार बदमाश वहां पर पहुंचे और उनकी एक्टिवा में टक्कर मार दी. फिर एक बदमाश उनकी स्कूटी को लेकर भाग निकला.
पुलिस ने दोनों बदमाशों को किया अरेस्ट
विजय कुमार ने स्कूटी की डिक्की में दो लाख से अधिक कैश रखे थे. जब पुलिस को घटना की सूचना मिली तो एक टीम अपराधियों की तलाश में जुट गई. आखिरकार पुलिस ने चंद घंटों में दोनों अपराधियों को गिरफ़्तार कर लिया. पकड़े गए दोनो अपराधी काफी दिनों से कलेक्शन एजेंट की रेकी कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए दोनों अपराधियों में से एक पूर्व में फरियादी के साथ ही कैश कलेक्शन का काम करता था. इस कारण आरोपी को फरियादी की पूरी जानकारी थी. अपने साथी के साथ योजना बनाते हुए उसने वारदात को अंजाम दिया.
अपराधियों ने शख्स की जान लेने की कोशिश की
एक अधिकारी ने बताया किअपराधियों ने लूट की घटना को काफी शातिर तरीके से अंजाम दिया था. पहले बदमाशों ने फरियादी की गाड़ी को टक्कर मारी. उसके बाद उसके साथ मारपीट कर पूरी वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित विजय ने पुलिस को यह भी बताया कि अपराधियों ने उसकी जान भी लेने की कोशिश की. उसके सिर को पत्थर से कुचलने की कोशिश की. लेकिन गनीमत यह रही कि वारदात को अंजाम देते समय एक की गाड़ी की चाबी गुम गई और वे उसे ढूंढने लगे. इसी बीच, शोर मचाने पर वहां लोग आ गए . इसी बीच बदमाश एक्टिवा से फरार हो गए.