मनोरंजन

Javed Akhtar Reveals The Source Of Inspiration For The Anil Kapoor Starrer Iconic Song Ek Ladki Ko Dekha

Ek Ladki Ko Dekha Song: फिल्म ‘1942 ए लव स्टोरी’ का आइकॉनिक सॉन्ग ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा…’ को भला कौन भूल सकता है. अनिल कपूर और मनीषा कोइराला पर फिल्माए गए इस गाने को लोग आज भी खूब चाव से सुनते हैं.

लेकिन क्या आपको पता है इस गाने को जावेद अख्तर ने सिर्फ 9 मिनट में अंदर ही लिख डाला था. हाल ही में जावेद अख्तर ने एक मजेदार किस्सा सुनाते हुए बताया कि किस प्रेशन में आकर उन्होंने सिर्फ 9 मिनट में ही इस गाने को लिख दिया था.

जावेद अख्तर ने किया मजेदार खुलासा 
रेड एफएम के साथ बातचीत के दौरान जावेद अख्तर कहते हैं कि ‘फिल्म के डायरेक्टर विधू वुनोद चोपड़ा के म्यूजिक रूम में हम लोगों ने स्क्रिप्ट सुनी, जहां ये सिचुएशन नहीं थी. तो मैंने उसने कहा कि यहां पर एक गाना रख दीजिए. लेकिन उन्होंने मना करते हुए कहा कि अभी तो लड़के ने लड़की की सिर्फ झलक देखी है. अभी तो वह मिले भी नहीं हैं. तो गाना कैसे रख सकते हैं. मैंने फिर भी जैसे तैसे करके इस गाने के लिए विधु विनोद चोपड़ा को मना लिया. उन्होंने मुझसे कहा कि 4 दिनों के अंदर ये गाना तैयार करके लाओ.’

जावेद अख्तर आगे बताते हैं कि ‘मैं फिर घर चला गया और भूल गया कि मुझे गाना लिखना है. मीटिंग वाले दिन मुझे याद आया कि आज गाना देना था. मैं घर से निकल तो गया लेकिन मैं बहुत शर्मिंदा हो रहा था कि मेरी वजह से मीटिंग रखी गई है और मेरा गाना ही तैयार नहीं है. मैं यही सोच रहा था कि मैं जवाब क्या दूंगा..’

बताया 9 मिनट मे लिखा 90’s का ये मशहूर रोमांटिक मशहूर गाना
‘फिर रास्ते में मुझे एक सिनेमा हॉल दिखा और मेरे दिमाग में फौरन एक आइडिया आया. मैं फिर मीटिंग में पहुंचा और कहा कि देखो भाई 4 दिनों तक मैं इस गाने के बारे में ही सोचता रहा और मेरे दिमाग में एक बहुत ही अच्छा गाना आया है. अगर पसंद हो तो बताई, मैं लिख दूंगा. मैंने बस उनसे कहा कि एक लड़की के देखा तो ऐसा लगा. एक ही लाइऩ सोची थी इसके आगे तो कुछ आता नहीं था मुझे. लेकिन उन्होंने कहा आइडिया तो अच्छा है. एक काम करो यहीं बैठकर गाना लिख दो.’

फिर मैंने गाना लिखा और 9 मिनट के अंदर मैंने ये गाना तैयार किया.

ये भी पढ़ें: विजयकांत के Funeral में Thalapathy Vijay पर हुआ हमला, एक्टर पर फेंकी गई चप्पल, Shocking वीडियो वायरल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button