उत्तर प्रदेशभारत

बरेली: प्रेम प्रसंग में महिला को जिंदा जलाया, पति पर हत्या का आरोप | Bareilly Woman burnt alive on love affair husband accused of murder

बरेली: प्रेम प्रसंग में महिला को जिंदा जलाया, पति पर हत्या का आरोप

पुलिस ने अधजले शव को लिया कब्जे में

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. शाही क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर पुआल में जला दिया गया. महिला की लाश जलते देख गांव में सनसनी फैल गई. पति ने प्रेम प्रसंग में पत्नी की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, मृतका के मायकेवालों ने पति पर ही हत्या का शक जताया है. मायकेवालों ने पुलिस में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

दरअसल, बरेली के शाही क्षेत्र के गांव खेऊ की गौटिया के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि शनिवार देर रात जब उसकी आंख खुली तो उसकी पत्नी (30) घर पर नहीं थी. बच्चे घर पर ही सो रहे थे. उसने घर और आसपास तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला. गांव के लोगों से गांव के बाहर पुआल में महिला की लाश जलने की सूचना दी.

ग्रामीणों ने अधजली लाश को बाहर निकाला

मौके पर पति ने पहुंचकर शव की शिनाख्त की. ग्रामीणों ने पुआल से अधजली लाश को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. कुछ देर बाद एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा, सीओ मीरगंज दीपशिखा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने अधजली लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतका के पति से पूछताछ की है. पति ने गांव के ही एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

मृतक महिला के थे अवैध संबंध

घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के मायकेवालों ने पति पर ही हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि महिला के गांव के रहने वाले युवक से अवैध संबंध थे. पति इसका विरोध कर रहा था. महिला के चार बच्चे हैं. वहीं, मायके वालों ने पति समेत ससुरालवालों पर हत्या और सबूत मिटाने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

पति पर हत्या करने का आरोप

वहीं, इस पूरे मामले पर एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि खेऊ की गोंटिया निवासी मृतक महिला जिसकी उम्र करीब 35 साल है. उसका शव घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर पुआल में अधजला मिला है. महिला के मायकेवालों ने पति पर महिला की हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वो अपनी पत्नी के साथ प्रताड़ित करता था. मायकेवालों कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: बिजली के करंट से 4 सगे भाई-बहनों की मौत, फर्राटा पंखे से एक के बाद एक चिपके

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button