उत्तर प्रदेशभारत

‘जब खिलाने की औकात नहीं…’, चिकन के दो पीस पर दो पक्षों में खूब चले लाठी डंडे, कई घायल | Varanasi people attacked each other with sticks on Two pieces of chicken in tilak ceremony

'जब खिलाने की औकात नहीं...', चिकन के दो पीस पर दो पक्षों में खूब चले लाठी-डंडे, कई घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर

आपने आजतक बड़ी सारी लड़ाइयों की खबरें सुनी होंगी, लेकिन क्या कभी सुना है की एक चिकन के पीस पर कहीं लाठी-डंडे चल गए. ताजा मामला सामने आया यूपी के वाराणसी से. यहां दो पीस चिकन को लेकर किए गए व्यंग से ऐसा विवाद खड़ा हुआ कि लाठी-डंडे चलने लगे और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. यहां एक गांव में चल रहे तिलक समारोह में चिकन के दो पीस ना मिलने पर एक युवक ने तंज कसा तो बात मारपीट तक जा पहुंची.

कपसेठी थाना क्षेत्र के जगतीपुर गैरहा गांव के रहने वाले जोखन राम की बेटी का तिलक चढ़ाने के लिए परिवार और रिश्तेदारी के लोग जंसा थाना क्षेत्र के रामेश्वर गए थे. कहा जा रहा है की रिश्तेदारों में से कई लोगों ने शराब भी पी रखी थी. लड़के वालों की तरफ से दोपहर के खाने में चिकन परोसा जा रहा था. तिलक चढ़ाने वाले अधिकतर लोग भोजन कर उठ गए थे.

चिकन के और पीस मांगने पर छिड़ा विवाद

इसी बीच, लड़की पक्ष के कुछ लोगों ने लड़के वालों से चिकन के और पीस मांग लिए. इस पर लड़के पक्ष के लोगों ने असमर्थता जताई तो सुनील नाम के युवक ने तंज़ कस दिया, की जब मुर्गा खिलाने की औकात नहीं थी तो क्यों खिलाया, ना खिलाते. उस वक्त तो किसी ने कुछ नहीं कहा और तिलक चढ़ाकर लड़की पक्ष के लोग अपने घर आ गए. लड़की के पिता देर शाम मुर्गे का पीस मांगने वाले युवकों से नाराजगी जताने लगे कि लड़के वालों के दरवाजे पर ये हरकत नहीं करनी चाहिए थी.

जमकर चले लाठी-डंडे

बस फिर क्या था, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते जमकर मारपीट होने लग गई. कपसेठी थाने में दयाशंकर की तहरीर पर लड़की के पिता जोखन समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा जोखन की तहरीर पर दयाशंकर समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल जांच जारी है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button