रामपुर लोकसभा सीट से जीतने वाले सपा के मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी कौन हैं? जानिए अपने सांसद को | mohibullah nadvi samajwadi party won rampur constituency uttar pradesh over bjp bsp


मोहिबुल्लाह नदवी
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) ने दिल्ली स्थित मौलवी मोहिबुल्लाह नदवी को रामपुर लोकसभा सीट से उतारा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पूरा भरोसा था कि वह पार्टी को जीत हासिल करवाएंगे, जिस पर वह खरे उतरे हैं. मोहिबुल्लाह नदवी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी को हराया. इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार जीशान खान को उतारा, जिसने त्रिकोणीय मुकाबला बनाया. असल लड़ाई सपा और भारतीय जनता पार्टी के बीच देखने को मिली.
मोहिबुल्लाह नदवी नई दिल्ली में पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद के इमाम हैं. नदवी के बारे में कहा जाता है कि उनके विपक्षी दलों के बड़े नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं. वह रामपुर के ही रहने वाले हैं. उनकी इस क्षेत्र में अच्छी पकड़ है. मुस्लिम समुदाय उन्हें पसंद करता है. यहां मुस्लिमों की अच्छी खासी संख्या है, जिसका फायदा नदवी को मिला है और उन्होंने जीत हासिल कर सपा में अपनी एक नई पहचान बनाई है. इस सीट से आजम खान ताल ठोकते आए हैं और जीतकर संसद पहुंचते रहे हैं.
रामपुर में 6 उम्मीदवार आजमा रहे थे किस्मत
लोकसभा चुनाव 2024 में रामपुर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान हुआ. यहां 54.77 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. इस बार रामपुर सीट से 6 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे थे. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, यहां 9 लाख 68 हजार 79 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. ईवीएम के जरिए 9 लाख 66 हजार 744 वोट पड़े, जबकि 1335 वोट पोस्टल बैलेट के जरिए डाले गए.
रामपुर लोकसभा सीट पर किसे-कितने मिले वोट
चुनाव आयोग के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के नेता मोहिबुल्लाह नदवी को 49.74 फीसदी वोट मिले, बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी को 40.71 फीसदी वोट मिले. दोनों नेताओं के वोट फीसद में करीब 9 फीसदी का फासला रहा है. वहीं, बसपा को मात्र 8.23 फीसदी वोट मिला है. यहां बाकी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. सपा के नदवी 4 लाख 81 हजार 503 वोट हासिल करने में कामयाब हुए. वहीं, बीजेपी के खाते में 3 लाख 94 हजार 69 वोट गए और बसपा के उम्मीदवार जीशान खां को 79692 वोट से संतोष करना पड़ा. बसपा रामपुर में तीसरे नंबर पर काबिज रही. मोहिब्बुल्लाह नदवी ने बीजेपी को 87 हजार 434 वोटों के अंतर से हराया.