उत्तर प्रदेशभारत

गैर मर्दों से थे लिव इन पार्टनर के संबंध, प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को मार डाला, फिर लाश के साथ… | Noida Live-in partner had relations with other men lover killed his girlfriend and then sleeps with corpse stwtg

गैर मर्दों से थे लिव-इन-पार्टनर के संबंध, प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को मार डाला, फिर लाश के साथ...

प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के नोएडा में 35 साल के युवक ने 50 वर्षीय लिव-इन-पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया. देर रात दोनों के बीच लड़ाई हुई थी. युवक नशे की हालत में था. ऐसे में उसने लिव-इन-पार्टनर को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. लाश बेड पर पड़ी थी. युवक को लगा कि महिला बस बेहोश हुई है. वो नशे की हालत में भी था. इसलिए उसे बिल्कुल भी एहसास नहीं हुआ कि महिला मर चुकी है. वह उसकी लाश के साथ पूरी रात सोया रहा. फिर जब सुबह उठा तब उसे पता चला कि महिला मर चुकी है.

आरोपी ने खुद ही पुलिस को फोन किया और पूरी घटना बताई. पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. आरोपी को गिरफ्तार करके ले गई. वहां आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि बीती रात क्या हुआ था. घटना नोएडा के सेक्टर-42 इलाके की है. आरोपी का नाम गौतम कुमार है. वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और पेशे से दिहाड़ी मजदूर है. वह कुछ साल पहले नोएडा आया था. यहां उसकी मुलाकात 50 साल की विनीता से हुई.

महिला के पति की हो चुकी थी मौत

ये भी पढ़ें

विनीता के पति की कुछ साल पहले ही मौत हो गई थी. जिस कारण वह अकेले ही सेक्टर-42 की झुग्गी में रह रही थी. गौतम और उसके बीच अफेयर चल पड़ा. और दोनों साथ ही एक घर में रहने लगे. गौतम उसे इतना चाहने लगा कि उसने विनीता की खातिर अपनी पत्नी को भी छोड़ दिया. लेकिन जब उसे पता चला कि विनीता के उसके अलावा और भी मर्दों से संबंध हैं तो वो इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाया. इस कारण दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए.

क्या हुआ था हत्या वाली रात

गौतम ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात को वो शराब पीकर घर लौटा. विनीता ने उसे शराब पीने को लेकर खूब खरी खोटी सुनाई. फिर उनके बीच वही बात शुरू हो गई. गौतम उसे कहने लगा कि मैंने तुम्हारी खातिर सबको छोड़ दिया और तुम बाकी मर्दों के साथ भी संबंध बनाती हो. ये मुझे बिल्कुल पसंद नहीं. इस बात पर विनीता भी उससे भिड़ गई. तभी तैश में आकर गौतम ने उसे खूब पीटा. जिससे उसकी मौत हो गई. गौतम ने कहा, ‘मुझे लगा कि विनीता बस बेहोश हुई है. मैं भी नशे में था. इसलिए वहीं सो गया. जब सुबह उठा तो देखा कि विनीता की मौत हो गई है.’ फिलहाल पुलिस ने आरोपी गौतम को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगामी जांच जारी है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button