उत्तर प्रदेशभारत

नोएडा में हत्या, बागपत में शव फेंका… जली लाश में भाई भाभी के गुनाहों की ‘आंच’ | Murder Noida dead body thrown Baghpat crimes brother sister-in-law lover burnt dead body-stwma

नोएडा में हत्या, बागपत में शव फेंका... जली लाश में भाई-भाभी के गुनाहों की 'आंच'

पुलिस गिरफ्त में आरोपी भाई व भाभी

उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस ने सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. वारदात ऐसी कि आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएं. नोएडा में प्रोपर्टी के लालच में सगे भाई ने अपनी पत्नी और उसके आशिक के साथ बहन का कत्ल कर डाला. यही नहीं, बहन के शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे बागपत स्थित एक गांव में आग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने जलते शव की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए कातिल भाई और भाभी को गिरफ्तार किया है. पुलिस हत्या में शामिल एक ओर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

दरअसल, 4 दिन पहले बागपत कोतवाली क्षेत्र के गांव सिसाना के करीब एक युवती का जलता हुआ शव मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की थी. पुलिस ने शव की पहचान 20 साल की मनीषा की रूप में की थी. मनीषा उर्फ मिनी सदरपुर नोएडा की रहने वाली थी. पुलिस ने मामले में जांच शुरु की. शुरूआती जांच में पुलिस ने मनीषा के भाई और भाभी से पूछताछ की. उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उन्होंने मनीषा की हत्या करने का जुर्म कुबूल कर लिया. मनीषा की हत्या की वजह भाभी का प्रेम प्रसंग की जानकारी और करोड़ों रुपयों की प्रॉपर्टी बनी.

करोड़ो रुपयों की प्रॉपर्टी बनी हत्या का कारण

बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मनीषा की हत्या करोड़ो रुपयों की प्रॉपर्टी के लालच में की गई थी. मनीषा एक अच्छे परिवार से थी. उसके दादा गांव के प्रधान रह चुके थे. वहीं, मनीषा और उसके भाई के नाम करोड़ों रूपये की प्रॉपर्टी है. भाई मनीष उर्फ विवेक चौहान की उस प्रॉपर्टी पर नीयत खराब हो चुकी थी. वह पूरी प्रॉपर्टी खुद ही हड़पना चाहता था. दूसरी ओर उसकी पत्नी यानी मनीषा की भाभी शिखा का सिसाना गांव निवासी पवन से अफेयर चल रहा था. भाभी के अफेयर की जानकारी मनीषा को लग गई थी.

पहले गला दबाकर मारा फिर जला दी लाश

मनीषा ने अपने भाई को भाभी की करतूत के बारे में बताया था, लेकिन शिखा ने अपने पति को उल्टी पट्टी पढ़ाते हुए मनीषा के करेक्टर को खराब बता दिया. पत्नी की बातों और प्रॉपर्टी के लालच में आकर वह अपनी बहन की हत्या के लिए तैयार हो गया. उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मनीषा की हत्या का प्लान बनाया था. इस प्लान में शिखा ने अपने आशिक पवन को शामिल कर लिया था. तीनों ने मिलकर मनीषा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए सूटकेस में बंद कर उसे पवन के गांव सिसाना के श्मशान घाट लाया गया था. आरोपियों ने मनीषा के शव को श्मशान घाट के पास जला दिया. गांव वालों के उधर से गुजरने पर आरोपी जलते हुए शव को छोड़कर भाग गए. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों कोन्यायालय में पेश किया गया है. पुलिस तीसरे आरोपी पवन की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: बहन से था प्रेमी का अफेयर… प्रेमिका ने खुद को मारी कैंची; सुसाइड नोट में लिखा…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button