गाजीपुर: महिला ने युवती का किया सौदा, बगीचे में युवक को सौंपा; फिर आरोपी ने किया रेप


युवक ने बगीचे में किया रेप (फाइल फोटो)
महिलाओं के आबरू की दुश्मन कभी-कभी महिलाएं ही बनती हैं और ऐसा ही एक मामला यूपी के गाजीपुर जिले के कासिमाबाद कोतवाली के एक गांव से सामने आया है, जहां एक महिला, युवती को फुसलाकर शौच के लिए बगीचे ले गई और फिर उसे वहां मौजूद युवक के हवाले कर दिया. इसके बाद युवक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी तब हुई जब साजिश रचने वाली महिला को आरोपी युवक से फोन पर बात करते हुए एक अन्य महिला ने सुना लिया.
कासिमाबाद कोतवाली इलाके के एक गांव में रहने वाली पीड़िता के पड़ोस में ही एक शादी थी, जिसमें उसका पूरा परिवार गया हुआ था और इसी का फायदा उठाकर पड़ोस में ही रहने वाली एक महिला शाम के वक्त उसे शौच करने के बहाने गांव से बाहर एक बगीचे में ले गई. जहां पर इस शादी में आया हुआ एक युवक भी पहले से मौजूद था. महिला ने उस युवती को युवक के हवाले कर दिया. इसके बाद वह युवती को ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
आरोपी महिला फोन पर कर रही थी बात
इधर युवती के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य पूरी रात उसे घर और गांव में आसपास ढूंढते रहे, लेकिन वह नहीं मिली. इस दौरान युवती को युवक को सौंपने वाली महिला किसी से फोन पर बात कर रही थी. यह बात गांव की ही एक अन्य महिला ने सुन ली, जिसमें उसने लड़की के बारे में और गांव के बगीचे का भी जिक्र किया. इसके बाद दूसरी महिला ने इसकी जानकारी अपने पति को दी और फिर उसके पति ने युवती के माता-पिता को पूरी घटनाक्रम के बारे में बताया.
बगीचे में लहूलुहान स्थिति में मिली युवती
इसके वह सभी लोग एक साथ बगीचे पहुंचे तो वहां युवती लहूलुहान स्थिति में पड़ी हुई थी. वह लोग किसी तरह से युवती को लेकर घर आए और फिर पीड़िता के पिता अपने लोगों को साथ लेकर कासिमाबाद कोतवाली पहुंच गया. इस मामले की लिखित शिकायत करते हुए पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की. पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल उस महिला और आरोपी युवक बबलु राजभर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवती को मेडिकल के लिए जिला मुख्यालय भेजा.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
जहां पर युवती की मेडिकल के बाद इलाज शुरू हुआ. जिसके बाद उसकी हालत नॉर्मल हुई. वही इस पूरे मामले पर कोतवाली कासिमाबाद के प्रभारी शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा सुसंगत धाराओं में दर्ज कर लिया गया है और दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होंगे.