उत्तर प्रदेशभारत

अलीगढ़: हिंदुओं को मिले आरक्षण, सावरकर की लगे प्रतिमा… RMPSSU में BJYM नेताओं की मांग | UP Aligarh RMPS state university BJYM leaders demand reservation for hindus stwn

अलीगढ़: हिंदुओं को मिले आरक्षण, सावरकर की लगे प्रतिमा... RMPSSU में BJYM नेताओं की मांग

राज्यपाल को लेटर लिखकर रखी मांगे

अलीगढ़ में सीएम योगी और पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी का तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है. इसे लेकर अभी से राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी युवा मोर्चा के नेताओं ने उत्तर प्रदेश के गवर्नर के नाम एक लेटर भेजकर कुछ मांगे रखी हैं. पत्राचार करके भाजयुमो नेताओं ने यूनिवर्सिटी के भीतर वीर सावरकर की भव्य प्रतिमा स्थापित कराने और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की तर्ज पर हिंदू आरक्षण दिलाने की मांग उठाई है.

बता दें कि लेटर लिखने वाले एबीवीपी के वह पूर्व पदाधिकारी और कार्यकर्ता हैं वहीं हैं जिन्होंने अलीगढ़ में स्टेट यूनिवर्सिटी बनवाने को लेकर भारी संघर्ष किया. इस पत्र पर सपा के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने कहा है कि राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी में वीर सावरकर की प्रतिमा राजा महेंद्र प्रताप के सम्मान में एक अपमान है.

भाजयुमो के जिला अध्यक्ष सौरभ चौधरी ने बताया कि सन 2009 में आंदोलन शुरू हुआ था जिसमें मांग की गई थी कि एक नया विश्वविद्यालय बनवाया जाए. 10 साल बाद राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की सौगात दी गई. छात्र नेता ने कहा कि उन्होंने मांग की है कि यहां पर वीर सावरकर की प्रतिमा लगाई जाए. ऐसा इसलिए ताकि इस यूनिवर्सिटी से राष्ट्रवादी विचारधारा के लोग निकले.

दूसरी मांग में छात्रों ने कहा है कि जैसे एएमयू में मुस्लिम छात्रों के लिए इंटरनली रिजर्वेशन है और वहां गवर्नमेंट रिजर्वेशन पॉलिसी नहीं है उसी तर्ज पर राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय में हिंदुओं के लिए इंटरनली रिजर्वेशन हो और वहां दूसरे प्रकार का कोई भी आरक्षण ना हो. इन दो मांगों को लेकर छात्र नेता ने राज्यपाल को लेटर लिखा है.

हमेशा अपने विवादों को लेकर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्ला खान ने बताया है कि वीर सावरकर की मूर्ति लगाना राजा महेंद्र प्रताप सिंह का अपमान होगा. उन्होंने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह इस सोच के आदमी नहीं थे. लिहाजा राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय में वीर सावरकर की मूर्ति को नहीं लगना चाहिए. हिंदू आरक्षण को लेकर भी पूर्व विधायक ने जमकर कटाक्ष किया है.

इनपुट – मोहित गुप्ता / अलीगढ़.

और पढ़ें: युवक को खंभे से बांधा, फिर बरसाई लाठियां, देखते रहे लोग नहीं सुनी चीखें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button