मनोरंजन

IIFA Awards 2022: Alia Bhatt Starrer Gangubai Kathiawadi Top Winner, Kartik Aryan Bhool Bhulaiyaa 2 Bags Best Choreography Award | IIFA Awards 2022: आईफा टेक्निकल अवॉर्ड्स में छाईं ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘भूल भुलैया 2’

IIFA Awards 2022 Winner List: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी एंड अवार्डस (आईफा) ने 2022 से अपने टेक्निकल विजेताओं की घोषणा की है. टेक्निकल अवॉर्ड्स की कुल नौ कैटेगिरीज हैं, जिनमें सिनेमाटोग्राफी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग, कोरियोग्राफी, साउंड डिजाइन, एडिटिंग, स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) और बैकग्राउंड स्कोर शामिल हैं.

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने जीते 3 अवार्ड

संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने 3 अवार्ड जीते. डीओपी सुदीप चटर्जी को बेस्ट सिनेमाटोग्राफी, संजय लीला भंसाली और उत्कर्षिनी वशिष्ठ को बेस्ट स्क्रीनप्ले और उत्कर्षिनी वशिष्ठ और प्रकाश कपाड़िया को बेस्ट डायलॉग से सम्मानित किया गया.

‘भूल भुलैया 2’ को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवार्ड

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉस्को-सीजर द्वारा टाइटल ट्रैक के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी और मंदार कुलकर्णी द्वारा बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड जीता.

‘दृश्यम 2’ को मिला बेस्ट एडिटिंग का अवार्ड

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर ‘दृश्यम 2’ ने संदीप फ्रांसिस द्वारा बेस्ट एडिटिंग का अवार्ड जीता. इसी तरह, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट-स्टारर एक्शन एडवेंचर, ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन-शिवा’ ने एक और पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क- डीएनईजी रिडिफाइन द्वारा बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) के लिए ट्रॉफी अपने नाम की.

 ‘मोनिका ओ माई डार्लिग’ को मिला बेस्ट साउंड मिक्सिंग का अवार्ड

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा’ को सैम सीएस की ओर से डिजाइन किए गए बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर से सम्मानित किया गया, वहीं राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे-स्टारर स्ट्रीमिंग फिल्म ‘मोनिका ओ माई डार्लिग’ को बेस्ट साउंड मिक्सिंग का अवार्ड मिला.

आईफा का 23वां एडिश्न 26 मई से 27 मई तक यस द्वीप, अबू धाबी में आयोजित होने वाला है. आईफा रॉक्स की मेजबानी करण जौहर और फराह खान करेंगे, जिसमें अमित त्रिवेदी, बादशाह, सुनिधि चौहान, न्यूक्लिया, मीका सिंह और सुखबीर लाइव परफॉर्मेंस देंगे.

विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन करेंगे आईफा अवार्डस की मेजबानी

ग्लोबल आईफा अवार्डस की मेजबानी विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन करेंगे. आईफा का जादू सलमान खान, वरुण धवन, जैकलीन फर्नाडीज, रकुल प्रीत सिंह और नोरा फतेही जैसे बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स के लाइव परफॉर्मेंस से और बढ़ जाएगा.

यह भी पढ़ें-

‘ड्रामा से भरे हैं सभी सीन्स’- Citadel के एक्शन सीक्वेंस पर Priyanka Chopra ने कही ये बड़ी बात

Satish Kaushik Death: ‘जलता भी था, झगड़ा भी किया लेकिन…’ सतीश कौशिक को याद करके छलके अनुपम खेर के आंसू, शेयर किया Video

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button