अलीगढ़: अकाउंट फ्रीज होने के बाद भी आ रहे करोड़ों रुपये, खाताधारक ने पुलिस से मांगी मदद | Aligarh Mohammed Aslam Account Crores rupees coming even after frozen


बैंक अकाउंट में आई करोड़ों की रकम
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक शख्स रातों रात करोड़पति बन गया. मोहम्मद असलम के अकाउंट में दिवाली पर धीरे-धीरे करके 4.78 करोड़ रुपए की धनराशि अज्ञात अकाउंट से फंडिंग के नाम पर आ गई. अपने अकाउंट में लगातार बढ़ रही धनराशि को देखकर असलम परेशान हो गया. उसकी नींद हराम हो गई. जब वह बैंक मैनेजर के पास पहुंचा तो मामले की शिकायत पुलिस प्रशासन से भी की गई. असलम के मुताबिक 13 नवंबर को बैंक मैनेजर ने उसका अकाउंट फ्रीज कर दिया. अगले दिन 14 नवंबर को उसके अकाउंट से 7 करोड़ रुपए निकाल लिए गए.
असलम के दो बैंक IDFC और UCO अकाउंट में दीपावली की रात में करीब 4.78 करोड रुपए की धनराशि आई थी. इसके बाद उसने दोनों बैंक मैनेजर से शिकायत की. साथ ही पुलिस से भी शिकायत की. इसके बाद बैंक मैनेजर ने असलम के खातों को फ्रीज करने की सूचना दी.
14 नवंबर को अकाउंट से निकाले गए 7 करोड़
वहीं, अब मोहम्मद असलम का आरोप है कि उसके बैंक अकाउंट 13 नवंबर को फ्रीज हो गए. इसके बावजूद उसके अकाउंट में रुपयों के आने की प्रक्रिया रुक नहीं रही है. 14 नवंबर को असलम के अकाउंट से बैंक द्वारा करीब 7 करोड़ रुपये निकाले गए हैं. असलम ने परेशान होकर एसएसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायत की है.
बैंक ने कहा- माइनस में चल रहा अकाउंट
बैंक द्वारा उसको नोटिस दिया गया कि उसका अकाउंट 5,36,000 रुपये के करीब माइनस में चल रहा है. जो कि अब असलम को चुकाना है. असलम ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर न्याय की गुहार लगाई है. असलम का कहना है कि उसके द्वारा पहले ही बैंक और पुलिस प्रशासन को शिकायत की गई थी. जिसमें साइबर क्राइम जांच कर रही है.
साइबर क्राइम की टीम कर रही मामले की जांच
अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि असलम के द्वारा एक तहरीर हमको दी गई है. आखिर इतने रुपये कहां से आए? इस मामले की हम लोग जांच कर रहे हैं. इस मामले की जांच हमने डीएसपी और साइबर क्राइम टीम को दे दी है. वह लोग अपने स्तर से जांच कर रहे हैं.
रिपोर्ट- मोहित गुप्ता
ये भी पढ़ें: डॉक्टर से रंगदारी मांगी, जान से मारने की धमकी दी पुलिस के हत्थे चढ़ा BJP नेता