अखिलेश यादव आज जाएंगे गाजीपुर, मौत के 11 दिन बाद मुख्तार के परिवार से करेंगे मुलाकात | Akhilesh yadav visit mukhtar ansari house Ghazipur Mohammadabad afzal ansari umar ansari


अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज गाजीपुर के मुहम्मदाबाद जाएंगे. वो मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात करेंगे. अखिलेश आज दोपहर 1 बजे फाटक पहुंचेंगे. गाजीपुर में अंसारी परिवार के घर को ‘फाटक’ के नाम से जाना जाता है. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अखिलेश आज उनके परिवार से मिलेंगे.
मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि मुख्तार के भतीजे मन्नू अंसारी भी समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. कांग्रेस का कोई बड़ा नेता अब तक अंसारी परिवार से मिलने नहीं पहुंचा है. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय की हत्या के केस में मुख्तार को सजा हो चुकी है.
28 मार्च को हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत
बता दें कि मऊ से चार बार के विधायक मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत हो गई थी. मौत से पहले मुख्तार बांदा जेल में बेहोश हो गया था. इसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज लाया गया था. 9 डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में जुटी थी लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
ये भी पढ़ें
30 मार्च को सुपुर्द-ए-खाक हुआ था मुख्तार
30 मार्च को मुख्तार को दफन किया गया. उसके घर के पास वाले पुश्तैनी कब्रिस्तान में मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान गाजीपुर में जनसैलाब उमर पड़ा था. भारी सुरक्षा के बीच मुख्तार को दफनाया गया. मुख्तार के जनाजे में उसका बड़ा बेटा अब्बास अंसारी शामिल नहीं हो पाया था. वहीं मुख्तार के छोटे बेटे उमर ने मुख्तार की मौत को हत्या बता रहा है.
बेटे उमर ने लगाया हत्या का आरोप
उमर का कहना है कि उसके पिता की मौत एक सुनियोजित हत्या है. मौत के बाद भी उमर ने पिता को जहर देने का आरोप लगाया था. उसने कहा था कि जेल में मेरे पिता को स्लो पॉइजन दिया जा रहा था. उन्होंने इसको लेकर कई बार शिकायत की लेकिन उनकी किसी न नहीं सुनी. उमर का कहना है कि उसे न्यायालय पर भरोसा है. एक न एक दिन इसकी सच्चाई जरूर सबके सामने आएगी. मुख्तार की मौत के इतने दिन बाद आज अखिलेश यादव मुख्तार के परिवार से मिलने जा रहे हैं.