New Year 2023 Totke Peeli Sarso Ke Upay For Profit Success Yellow Musturd Remedy

New year 2023 Totke, Peeli Sarso ke Upay: साल 2023 शुरू होने में अब कुछ दिन बचे हैं. कहते हैं कि जिस तरह सुबह की अच्छी शुरुआत से पूरा दिन अच्छा रहता है, ठीक उसी तरह साल का पहला दिन शुभ हो तो पूरा साल अच्छा बीतता है. सब चाहते हैं कि नया साल खुशहाली लेकर आए और तरक्की के रास्ते खुलें. ऐसे में नए साल की शुरुआत में कुछ विशेष उपाय या टोटके आपकी कामना पूरी कर सकते हैं. इन्हीं में एक हैं पीली सरसों (Yellow Musturd) के उपाए. जो स्वाद बढ़ाने के साथ जीवन को भी संवार देते हैं. आइए जानते हैं पीली सरसों के टोटके.
मां लक्ष्मी की कृपा
साल 2023 के पहले दिन पीली सरसों को कुछ दाने और कपूर चांदी या स्टील की कटोरी में जला दें. इसके अलावा 1 जनवरी 2023 को अपने इष्टदेव की पूजा करते वक्त गाय के गोबर से बने उपले पर पीली सरसों के दान डालकर पूरे घर में धूनी दें. इससे नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और मां लक्ष्मी का वास होगा. मान्यता है इस उपाय से पूरे साल धन की देवी लक्ष्मी परिवार पर मेहरबान रहती है.
बुरी बला टलेगी
News Reels
कई बार मेहनत के बाद भी व्यक्ति के काम बिगड़ जाते हैं, सफलता नहीं मिलती. वास्तु दोष या फिर नकारात्मक ऊर्जा के घर में होना इसका कारण हो सकता है. ऐसे में घर के हर कोने और छत पर पीली सरसों का छिड़काव करें. ये उपाय हर बुरी बला से व्यक्ति की रक्षा करता है. घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.
पैसों की कमी होगी दूर
नए साल के पहले हफ्ते के गुरुवार को पीली सरसों के कुछ दानें और कपूर को पीले कपड़े में बांधकर घर के मेनगेट पर टांग दें. ये टोटका धन संबंधी हर परेशानी का हल है. मान्यता है इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. सालभर पैसों की तंगी नहीं होगी. कर्ज से छुटकारा मिलेगा.
तरक्की की राह होगी आसान
नौकरी या व्यापार में तरक्की रुक गई है तो साल 2023 के पहले दिन पीली सरसों के कुछ दाने अपने सिर से 7 बार वार कर घर से कहीं दूर बाहर फेंक दें. कहते हैं इससे हर बाधा खत्म हो जाती है. सालभर बिजनेस और जॉब में कामयाबी का रास्ता आसान होगा.
New Year 2023: साल 2023 के पहले दिन करें ये काम, सालभर बरसेगी नवग्रहों की कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.