मनोरंजन

Uorfi Javed Made Top From Pizza Instagram Users Start Trolling Video Viral

Uorfi Javed Pizza Top: अपने कपड़ों की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वालीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पिज्जा का बना हुआ टॉप पहने नजर आ रही हैं. साथ ही वह इस वीडियो में पिज्जा खाती हुई भी दिख रही हैं. उर्फी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया- anyone ?

देखें उर्फी का पोस्ट


हमेशा की तरह उर्फी की इस पोस्ट पर भी लोगों के कमेंट आने लगे. कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ट्रोल. कुछ यूजर्स उन्हें अगले कॉस्ट्यूम के लिए सलाह भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा- गोलगप्पे का बना आउटफिट भी अगली बार ट्राई करना. एक अन्य यूजर ने उन्हें कोका कोला के बोतल की ढक्कन से बनी ड्रेस पहनने के लिए कहा. एक यूजर उर्फी की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखता है- नहीं, हमें समोसा पसंद है. हम देसी लोग हैं. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हमने चॉकलेट और आइसक्रीम का कहा था, आप पिज्जा बनके आ गईं. 

देखें लोगों के कमेंट्स…





अक्सर होती हैं ट्रोल
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले वह ब्लू ओवरऑल गाउन में दिखी थीं. उन्होंने ब्लू मास्क भी पहना था, जो इसी ड्रेस का हिस्सा था. इस आउटफिट में बस उनकी आंखे और होंठ दिखाई दे रहे थे. उनकी इस ड्रेस पर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था.

उर्फी की प्रोफेशनल लाइफ
उर्फी अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से ही लाइमलाइट में रहती हैं. आपको बता दें कि वह कई टीवी सीरियलों का हिस्सा रह चुकी हैं. वह सबसे पहले सोनी टीवी की बड़े भैया की दुल्हनिया में नजर आई थीं. इसके अलावा वह स्टार प्लस के चंद्रनंदिनी शो में भी दिखाई दी थीं. वह मेरी दुर्गा, सात फेरो की हेरा फेरी, बेपनाह, जीजी मां, डायन, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की जैसे शो का भी हिस्सा रही हैं.

यह भी पढ़ें : 

GHKKPM Big Twist: 20 साल के लीप के बाद कौन होगा शो में विलेन? वीनू और सवि को परेशान करने आ रहा नया कैरेक्टर!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button