उत्तर प्रदेशभारत

स्टेडियम से निकाला बाहर, खिलाड़ी ने हॉकी स्टिक से तोड़ दिए महिला कोच के हाथ, फिर.. | Player breaks female coach hands with hockey stick-stwam

स्टेडियम से निकाला बाहर, खिलाड़ी ने हॉकी स्टिक से तोड़ दिए महिला कोच के हाथ, फिर..

हॉकी स्टिक से महिला कोच के तोड़ दिए हाथ

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस इलाके के सोनकपुर स्टेडियम में तैनात महिला हॉकी कोच नेहा सिंह को एक खिलाड़ी ने हॉकी से बुरी तरह पीटा और वहां से भाग गया. इससे कोच के एक हाथ में माइनर फ्रैक्चर हो गया है, जबकि दूसरे हाथ की अंगुलियों में गम्भीर चोट आई है.

कोच ने सिविल लाइंस थाने में खिलाड़ी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए मामले में कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है. कोच नेहा सिंह ने बताया कि आरोपी 16 साल का खिलाड़ी है. वह स्टेडियम में उनके अंडर में हॉकी का अभ्यास करता है. दो दिन पहले अनुशासनहीनता के कारण उसको मैच से बाहर कर दिया गया था.

बिना परमिशन के खेलने से किया था मना

कोच ने बिना अनुमति उसे खेलने के लिए मना किया था, लेकिन वह स्टेडियम में आकर अभ्यास करने लगा. इस पर कोच ने नाराजगी जताई और कहा कि किससे अनुमति लेकर तुमने हॉकी स्टिक ली? कोच ने उसे डांटा तो वह गाली-गलौज करने लगा और हॉकी स्टिक मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें

इतने में खिलाड़ी ने महिला पर हॉकी स्टिक से तीन-चार बार हमला किया. दूसरी खिलाड़ी ने रोकने की कोशिश की तो उसे भी पीटने की धमकी दी. यह करने के बाद आरोपी स्टेडियम की दीवार फांदकर भाग गया. महिला कोच ने बताया कि आरोपी की मां स्टेडियम के पास ही खोखा लगाती हैं. उन्हें पूरे मामले की जानकारी है. आरोपी के खिलाफ रामगंगा विहार चौकी व सिविल लाइंस थाने में तहरीर दे दी गई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है.

मारपीट की घटना में बायां हाथ में फ्रैक्चर हो गया है और राइट हैंड में खुली हुई चोट लगी है, जिसमें पांच टांके लगाए गए हैं. कोच ने बताया कि वह 35 स्टूडेंट को प्रशिक्षण दे रही है, जिसमें एक स्टूडेंट ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. तकरीबन डेढ़ साल से महिला कोच के द्वारा सोनकपुर स्टेडियम में हॉकी का प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है. कोच के साथ मारपीट सिर्फ इस बात के लिए की गई है कि उनके द्वारा स्टूडेंट को गलत तरीके से खेलने से रोका गया था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button