मिर्जापुर का हाल देख आप भूल जाएंगे प्रयागराज, सड़कों पर डंडा लेकर उतरीं DM मैडम- Video


विंध्याचल में उमड़ी भीड़ से लगा जाम
महाकुंभ में भीड़ की चहुं ओर चर्चा हो रही है. अब विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ को भी देख लीजिए. उम्मीद है कि महाकुंभ की भीड़ आप भूल जाएंगे. महाकुंभ से निकलकर विंध्याचल धाम की ओर बढ़ रही भीड़ से शहर के ट्रैफिक सिस्टम को ठप कर दिया है. हालात यहां तक आ गए हैं कि भीड़ को संभालने के लिए खुद डीएम और एसपी तक को डंडा लेकर सड़कों पर उतरना पड़ा.
अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को विंध्याचल में पार्किंग फुल हो गई, सड़कों पर जाम लग गया. विंध्याचल धाम के अटल चौक और मिर्जापुर शहर के पास नटवा शास्त्री सेतु पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसकी वजह से सौ से दो सौ मीटर की दूरी तय करने में भी लोगों दो से तीन घंटे का समय लग गया.सूचना मिलने पर मिर्जापुर की डीएम प्रियंका निरंजन मंदिर पहुंची और खुद हाथ में डंडा लेकर भीड़ कंट्रोल करने लगीं.
दोपहर में बिगड़े हालात
पुलिस के मुताबिक सुबह 10 बजे के बाद हालात हालात बिगड़ने शुरू हुए और दोपहर बाद तक हालात एक दम से खराब हो गए. ऐसे में पुलिस प्रयागराज आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को गैपुरा से लालगंज के तरफ डायवर्ट कर दिया गया. बिहार और झारखंड से आने वाले वाहनों को बरकछा से रीवा रोड के तरफ घुमा दिया गया. बावजूद इसके, मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर के आसपास की सभी गालियां बाजार और गंगा घाट पर केवल श्रद्धालुओं की भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही थी. लोगों को मुख्य सड़क से देवी मंदिर तक पहुंचने में कई घंटे लग जा रहे थे.
रोज आ रहे 5 लाख से अधिक वाहन
महाकुंभ की वजह से मिर्जापुर में भीड़ का दबाव बढ़ गया है. महाकुंभ आने वाले श्रद्धालु वापसी में विंध्याचल, काशी और अयोध्या जाने की कोशिश कर रहे हैं. अकेले विंध्याचल में ही रोजाना 5 लाख से अधिक गाड़ियां पहुंच रही हैं. वहीं ट्रेन से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अलग है. अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को ही बीते 24 घंटे में 5 लाख से अधिक वाहनों की एंट्री दर्ज की गई है.हालात को देखते हुए डीएम प्रियंका निरंजन ने खुद मंदिर पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
रिपोर्ट: जयप्रकाश सिंह, मिर्जापुर