मनोरंजन

Salman Khan Shah Rukh Khan Pose With Tom Holland Zendaya At The NMACC Lauch Event Unseen Photo Viral

NMACC Lauch Event: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट के दूसरे दिन बॉलीवुड सितारों ने समां बांध दिया. शाहरुख खान, सलमान खान समेत कई स्टार्स ने अंबानी फैमिली के इस इवेंट में शिरकत की. वहीं, कई हॉलीवुड स्टार्स भी इस इवेंट का हिस्सा बने. अब एक अनसीन फोटो सामने आई है जिसमें शाहरुख और सलमान हॉलीवुड स्टार्स के साथ पोज देते हुए हुए नजर आ रहे हैं.

हॉलीवुड स्टार्स के साथ दिखे शाहरुख-सलमान

अंबानी परिवार के इस इवेंट से एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि सलमान खान और शाहरुख खान स्पाइड मैन फिल्म के एक्टर टॉम हॉलैंड और एक्ट्रेस ज़ेंड्या के साथ पोज दे रहे हैं. इस फोटो में इवेंट की होस्ट नीता अंबानी भी नजर आ रही हैं. वहीं, तस्वीर के एक कोने में ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या बच्चन के साथ दिख रही हैं.


करिश्मा कपूर ने ज़ेड्या के साथ ली सेल्फी
 
करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वह हॉलीवुड एक्ट्रेस जेंड्या और नीता अंबानी के साथ दिख रही हैं. दूसरी फोटो में करिश्मा कपूर और ज़ेंड्या ने पाउट बनाकर पोज देते नजर आ रही हैं. इंटरनेट पर ये फोटो जमकर सुर्खियां बटोर रही है.


देसी लुक में खूबसूरत लगीं जेंड्या

मालूम हो कि नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट के दूसरे दिन ज़ेड्या ब्लू शिमर साड़ी पहनकर पहुंची थीं. उन्होंने अपने देसी लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इंडियन अटायर में जेंड्या ने सभी का दिल जीत लिया. हर किसी ने उनके ट्रेडिशनल लुक की जमकर तारीफ की.


बॉलीवुड के ‘पठान’ ने बांधा समां

इस इवेंट में शाहरुख खान, रणवीर सिंह और वरुण धवन अपने डांस परफॉर्म से चार चांद लगा दिए. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तीनों सितारे ‘पठान’ के टाइटल सॉन्ग पर धमाकेदार डांस करते हुए दिख रहे हैं. पठान गाने पर शाहरुख खान का एनर्जी लेवल देखकर इवेंट में पहुंचे मेहमान भी झूमने को मजबूर हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें-Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई ने की सत्या से शादी, अपने प्यार को खोता देख टूट जाएगा विराट, देखें वीडियो



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button