सामने आ गया ट्रक, पीछे से कार ने मार दी टक्कर; एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे सौरव गांगुली

Sourav Ganguly Car Accident: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली गुरुवार (20 फरवरी) को एक रोड एक्सीडेंट में बाल-बाल बच गए. दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. हालांकि पूर्व क्रिकेटर को किसी तरह की चोट नहीं आई.
सौरव गांगुली एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बर्दवान जा रहे थे. दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर दंतनपुर के पास अचानक एक ट्रक उनके काफिले के सामने आ गया. उनके ड्राइवर को एकदम ब्रेक लगाने पड़े. पीछे की कारों ने भी यही किया लेकिन इस वजह से पीछे आ रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इनमें से एक गाड़ी सौरव गांगुली की कार से टकरा गई.
इस हादसे में सौरव गांगुली और उनके काफिले में शामिल किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई लेकिन उन्हें करीब 10 मिनट तक रोड पर ही रुकना पड़ा. दरअसल उनके काफिले की दो गाड़िया थोड़ी ज्यादा डैमेज हो गई थीं. हादसे की जगह पर कुछ देर रुकने के बाद वह अपने तय कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए. उन्होंने बर्दवान विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार से ज्यादा रन
सौरव गांगुली की गिनती भारत के सबसे आक्रामक कप्तानों में होती है. उनकी कप्तानी में ही भारत ने विदेशों में ज्यादा मुकाबले जीतने शुरू किए. उन्होंने टीम इंडिया को कई ऐतिहासिक मुकाबलों में जीत दिलाई. सौरव गांगुली के नाम वनडे क्रिकेट में 11363 रन हैं. वनडे में उनके नाम 22 शतक और 52 अर्धशतक हैं. इसी तरह टेस्ट क्रिकेट में भी उनके खाते में सात हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं.
गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2002 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीता था. वह टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल तक भी ले गए थे. वह बीसीसाई के अध्यक्ष भी रहे हैं.
यह भी पढ़ें…