उत्तर प्रदेशभारत

अमरोहा: तरावीह की नमाज में क्यों भिड़ गए नमाजी? हो गया तगड़ा बवाल, जमकर चले ईंट पत्थर… बुलानी पड़ी फोर्स- Video

अमरोहा: तरावीह की नमाज में क्यों भिड़ गए नमाजी? हो गया तगड़ा बवाल, जमकर चले ईंट पत्थर... बुलानी पड़ी फोर्स- Video

पथराव करती भीड़.

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में तरावीह की नमाज के दौरान बवाल हो गया. नमाज के दौरान मोबाइल चलाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. उनके बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ. इस घटना में दो लोग घायल हो गए. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने बवाल करने वाले 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पांच लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा गया है.

घटना अमरोहा के मोहल्ला झंडा शहीद की है. मंगलवार रात में यहां की मस्जिद में तरावीह की नमाज चल रही थी. तभी दो पक्षों में विवाद हुआ और नौबत मारपीट से पथराव तक जा पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया. बवाल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनमें दोनों ओर से नामाजियों की भीड़ एक-दूसरे पर हमला करते दिख रही है.

मोबाइल चलाने पर आपस में भिड़ गए नमाजी

घटना के मुताबिक, मस्जिद में रमजान महीने में होने वाली विशेष नमाज तरावीह चल रही थी. नमाज पढ़ने के लिए मोहल्ला चाहगौरी निवासी अनस हसन, काशिफ रऊफ, शमून, फैज सिद्दीकी मस्जिद में आए थे. तरावीह की नमाज पढ़ी जा रही थी. इसी बीच नमाजियों के पीछे वह लोग मोबाइल चला रहे थे. इसका विरोध कुछ नमाजियों ने किया तो उनके बीच कहासुनी हो गई. नमाज खत्म होने के बाद जब सभी नमाजी मस्जिद से बाहर निकले तो दूसरे पक्ष से 25 से 30 लोगों ने मोबाइल चलाने वाले लड़कों से मारपीट कर दी.

जमकर चले ईंट-पत्थर

इसकी जानकारी अनस के मोहल्ले वालों को हुई तो वहां से बड़ी संख्या में लोग आ गए. इतने में दोनों ओर से भीड़ ने मोर्चा संभाल लिया और एक-दूसरे पर पथराव करने लगे. घटना से आसपास के लोग भयभीत हो गए. उन्होंने अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर दिए. इस घटना का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पथराव और बवाल की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की. विवाद ज्यादा बढ़ते देख अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाया गया. जिसके बाद बवाल मचाने वालो लोगों को वहां से खदेड़ा. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस वायरल वीडियो से बवाल करने वाले आरोपियों की पहचान कर रही है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button