उत्तर प्रदेशभारत

संविधान की कॉपी दिखाने वाले आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर मौन क्यों- CM योगी

संविधान की कॉपी दिखाने वाले आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर मौन क्यों- CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

बाबा अंबेडकर को याद करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार को कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि ‘देश को बंटने मत दो. अगर ऐसा हुआ तो आर-पार की जंग छिड़ जाएगी”, और आज यही स्थिति हमारे सामने है. उन्होंने बांग्लादेश में जारी हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि संविधान की प्रति दिखाने लोग आज वहां हो रही हिंसा पर मौन हैं.

मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित अंबेडकर महासभा में कहा, “आज बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की ओर से हिंदुओं, बौद्धों और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की निर्मम हत्या की जा रही है. उन्हें जलाया जा रहा है. यही नहीं उनकी संपत्तियों को भी लूटा जा रहा है. माताओं-बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ भी किया जा रहा है.” सीएम योगी ने महापरिनिर्वाण पर हजरतगंज स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी.

विभाजन का पाप आज भी हमारे साथः CM योगी

बांग्लादेश के हालात पर चिंता जताते हुए सीएम योगी ने कहा कि जब तक बांग्लादेश में जिन्ना का जिन्न रहेगा इस तरह की अराजकता होती रहेगी. वहां पर गरीबों और वंचितों का लगातार शोषण किया जा रहा है. यह पाप साल 1947 में देश के विभाजन के रूप में सामने आया था. उसी का बदसूरत स्वरूप आज बांग्लादेश के रूप में फिर से हमारे सामने है.

विभाजन का विरोध करने वाले अंबेडकर का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहेब ने तो 1946-47 में ही जनता को इस खतरे को लेकर आगाह कर दिया था, उन्होंने चेताते हुए कहा था कि देश का बंटवारा मत होने दीजिए. अगर ऐसा होता है तो आर-पार की जंग शुरू हो जाएगी, और यही चीज आज हमारे सामने है.

बांग्लादेश की घटना पर एक शब्द भी नहींः CM योगी

सीएम योगी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, “आज कुछ लोग समाज को धोखा दे रहे हैं. वे ही लोग समाज में झूठ फैला रहे हैं. हैदराबाद के निजाम और उनके रजाकारों की ओर से जब दलितों के गांव जलाए जा रहे थे तब भी वे चुप थे. उस दौरान उनका शोषण हो रहा था. तब भी बाबा अंबेडकर ने खुला पत्र लिखा था कि निजाम की रियासत के सभी दलित रियासत को छोड़कर महाराष्ट्र चले जाएं, लेकिन अपना धर्म और मत न बदलें.”

पड़ोसी मुल्कों में अल्पसंख्यक हिंदुओं की घटती आबादी पर सीएम योगी ने कहा कि साल 1947 में पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की बड़ी तादाद में आबादी रहती थी. बांग्लादेश में साल 1971 तक 22 फीसदी हिंदू रहा करते थे, लेकिन आज उनकी संख्या 6 से 8 फीसदी ही रह गई है.

मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, “जो लोग हमेशा दलितों को अपना वोट बैंक बना कर उनका शोषण करते आए हैं, वे आज बांग्लादेश की घटना पर मौन हैं. उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकल रहा. वे सच को स्वीकार नहीं कर सकते और न ही सच बोल सकते हैं. सिर्फ संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग कर रहे हैं. उन्हें बाबा साहेब के मूल्यों से कोई लेना-देना ही नहीं है.”



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button