Pakistan PM Shehbaz Sharif Trolled Over Kashmir Solidarity Day On Twitter

Shehbaz Sharif Trolled Over Kashmir Solidarity: इस वक्त पाकिस्तान (Pakistan) के आर्थिक हालात सही नहीं है. देश में रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. आटे से लेकर पेट्रोल तक का दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है. इस वक्त पाकिस्तान में आटे की कीमत 150 रुपये प्रति किलो है. पाकिस्तान के ऊपर 100 अरब डॉलर का कर्ज है. इसके लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) मुल्कों से लगातार पैसे की मांग की कर रहे हैं.
वहीं पाकिस्तान में 5 फरवरी को कश्मीर एकजुटता दिवस मनाया जाता है. खराब हालात के बावजूद पीएम शहबाज शरीफ कश्मीरी लोगों के लिए एकजुटता दिखाने के चक्कर में ट्विटर पर बुरी तरह से ट्रोल हो गए. ट्विटर पर लोगों ने उन्हें तुरंत याद दिलाया कि उनका देश राजनीतिक और आर्थिक संकटों के कारण लंगड़ा रहा है और दुनिया भर में भीख का कटोरा कहा जा रहा है.
पीएम शहबाज शरीफ का ट्वीट
पीएम शहबाज शरीफ ने आज ट्विटर पर Kashmir Solidarity के मौके पर ट्वीट किया और लिखा कि आज पूरा पाकिस्तान कश्मीरी भाइयों और बहनों के लिए अपनी अटूट एकजुटता और समर्थन जाहिर करने के लिए एक साथ आया है. IOJK के लोग अथक संघर्ष कर रहे हैं. भारतीय से आजादी के अपने सपने को साकार करने के लिए संघर्ष किया है. अपने बलिदान के माध्यम से, उन्होंने आजादी की मशाल को जलाए रखा है.
यह मेरा विश्वास है कि उनके सपने जल्द ही दिन का उजाला देखेंगे. पाकिस्तानी पीएम के ट्वीट पर एक यूजर ने पूछा- आटा मिला क्या? वहीं एक यूजर ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान और सिंध के लोगों पर हो रहे अत्याचार को लेकर बात कह दी. वहीं एक ने पाकिस्तानी करेंसी के खस्ता हालत पर कमेंट किया.
Today the whole of Pakistan comes together to express its unflinching solidarity & support to Kashmiri brothers & sisters, who remain undeterred by the oppressive Indian occupation apparatus in the struggle for UN-sanctioned right to self-determination. 1/2
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) February 5, 2023
कश्मीर से जुड़ा ट्वीट वायरल हो गया
पाकिस्तान के पीएम का कश्मीर से जुड़ा ट्वीट वायरल हो गया, जिसके बाद भारतीय और पाकिस्तानी लोगों ने उन्हें बेरहमी से ट्रोल किया. एक पाकिस्तानी ने भी उन्हें पाकिस्तान की गंभीर हालत की याद दिलाई.