टेक्नोलॉजी

WhatsApp Users Will Soon Get A New App Interface Top Bar Will Be Placed At Bottom

WhatsaApp Update: वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग करते हैं. इस ऐप के जरिए लोग आज एक दूसरे से कनेक्टेड हैं और सभी कामकाज इस  ऐप से करना पसंद करते हैं. अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल एक दशक से करते आ रहे हैं तो आपने ये देखा होगा कि टॉप में हमें चैट, स्टेटस, कॉल आदि का ऑप्शन मिलता है. हाल ही में मेटा ने एक और नया ऑप्शन कम्युनिटी ग्रुप के नाम से टॉप बार पर जोड़ा था. लेकिन वॉट्सऐप के इस इंटरफेस से यूजर्स बोर हो चुके है और लंबे समय से इसमें बदलाव की मांग करते आ रहे हैं. इस बीच जल्द यूजर्स को खुशखबरी मिलने वाली है क्योंकि वॉट्सऐप इंटरफेस में बदलाव करने वाला है. जानिए ये कैसा होगा. 

नया इंटरफेस ऐसा होगा

वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप एक नए तरह के इंटरफेस पर काम कर रहा है जहां यूजर्स को चैट, कम्युनिटी, स्टेटस और कॉल का ऑप्शन टॉप की बजाय बॉटम में मिलेगा. यानी अभी तक जो काम आप टॉप पर क्लिक करके कर पाते थे वो अब बॉटम बार से कर पाएंगे. वेबसाइट के मुताबिक, आईओएस और एंड्रॉयड के लिए इंटरफेस अलग-अलग हो सकता है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति एंड्रॉइड से आईओएस पर स्विच करता है तो उसे थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है. इस नए बदलाव का फायदा ये होगा कि यूजर्स बॉटम बार से ही चीजों को एक्सेस कर पाएंगे और एक हाथ से भी वे तेजी से वॉट्सऐप चला पाएंगे. 

फिलहाल वॉट्सऐप इस फीचर पर काम कर रहा है जो कुछ बीटा टेस्टर के लिए अभी जारी किया गया है. कंपनी आने वाले समय में इस अपडेट को सभी लोगों के लिए रोलआउट करेगी. 

live reels News Reels

इंडिविजुअल चैट पर लगा पाएंगे लॉक

हाल ही में ये खबर भी सामने आई थी कि वॉट्सऐप एक नए प्राइवेसी फीचर पर काम कर रहा है जिसके तहत वॉट्सऐप यूजर्स इंडिविजुअल चैट पर भी लॉक लगा पाएंगे. यानी अगर आप चाहते हैं कि कोई दूसरा व्यक्ति आपकी चैट ना पड़े तो आप उस चैट पर फिंगरप्रिंट, पासवर्ड आदि लॉक लगा सकते हैं. यदि दूसरा व्यक्ति आपके फोन में उस चैट को ओपन करना चाहेगा तो उसे चैट को अनलॉक करना होगा. ये नया फीचर प्राइवेसी को और बेहतर बनाएगा और यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा. 

यह भी पढ़ें: Jio, VI और एयरटेल ने लॉन्च किए अपने नए रिचार्ज पैक… मिल रहा भरपूर डेटा, कॉलिंग और भी बहुत कुछ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button