भारत

Fire In Assam Jorhat Known Chowk Market More Than 100 Shops Burn In This Incidents

Fire in Assam Jorhat Known Chowk Market: असम के जोरहाट में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हुआ. यहां गुरुवार देर रात चौक बाजार में भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं. देर रात करीब 1 बजे तक आग बुझाने का काम जारी था.

फायर ब्रिगेड के सूत्रों की मानें तो आग की शुरुआत बाजार के मेन गेट के पास स्थित एक कपड़े की दुकान से हुई. धीरे-धीरे यह फैलती चली गई और रात 1 बजे तक आग से करीब 100 दुकानों के जलने की सूचना थी.

कपड़े की दुकान से शुरू हुई आग

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जोरहाट में एटी रोड पर चौक बाजार है. यहां रात करीब 9 बजे एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी. दुकानदारों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक आग की चपेट में 100 से ज्यादा दुकानें आ चुकी थीं. हालांकि राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. 

25 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं

पुलिस अफसरों का कहना है कि आग को बुझाने में दमकल की 25 से ज्यादा गाड़ियां रात में लगी थीं. फायह ब्रिगेड ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि आग कपड़े की एक दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। वहां से यह दूसरे दुकानों तक पहुंचीं. पुलिस का कहना है कि जब हादसा हुआ तब बाजार की सभी दुकानें बंद थीं, इसलिए कोई इस आगजनी में हताहत नहीं हुआ. हालांकि 100 में से अधिकतर दुकानें कपड़े और किराना की थीं.  

संकरी सड़कों की वजह से दमकल की गाड़ियों को दिक्कत

आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए. इस दौरान लोगों ने बताया कि यहां की सड़कें काफी संकरी हैं. ऐसे में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को निकलने में दिक्कत हो रही है. गाड़ी आने में होने वाली देरी की वजह से भी आग इतनी फैल गई. वहीं आग से नुकसान के सवाल पर पुलिस का कहना है कि आग बुझने के बाद ही इससे हुए नुकसान का पता चल सकेगा. 

ये भी पढ़ें

BBC IT Survey: दफ्तरों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का सर्वे खत्म होने के बाद BBC ने क्या कुछ कहा?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button