विश्व

Khalistan Rally In Australia Glorifying Indira Gandhi Assassins Know Everything

Khalistan In Australia: ऑस्‍ट्रेलिया में माहौल काफी तनावपूर्ण है. यहां लगातार खालिस्तान समर्थक पदर्शन हो रहे हैं. 15 जनवरी को भी खालिस्तानियों ने एक विशाल रैली निकालकर भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी के हत्‍यारों का महिमामंडन किया गया. बता दें कि छह जनवरी 1989 को इंदिरा के हत्‍यारों सतवंत सिंह और केहर सिंह को फांसी की सजा दी गई थी. इन्हीं दोनों का महिमामंडन इस रैली में किया गया था. ऑस्‍ट्रेलिया में 29 जनवरी को खालिस्‍तान एक जनमत संग्रह करने वाला है. इस रैली के जरिए लोगों को इस बारे में भी बताया गया.

रैली में, कारों और ट्रकों में दो हत्यारों के आदमकद पोस्टर के साथ-साथ जरनल सिंह भिंडरावाले का पोस्टर भी था. बता दें कि भिंडरावाले ने ही पंजाब में सिख राज्य के लिए स्वायत्तता के लिए अभियान चलाया था. रैली के आयोजकों ने “द लास्ट बैटल” की घोषणा भी की. वो खालिस्तान जनमत संग्रह को लेकर 29 जनवरी को मेलबोर्न में वोटिंग कराने वाले हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button