मनोरंजन

Sara Ali Khan Spoke About His Family Background Royaltiy Read Here

Sara Ali Khan On Family Background: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) हिंदी सिनेमा के नवाब यानी सुपरस्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी हैं. पटौदी खानदान से ताल्लुक रखने वालीं सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गैसलाइट’ (Gaslight) को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बीच सारा ने एक मीडिया इंटरव्यू में अपने फैमिली बैकग्राउंड को लेकर खुलकर बात की है. सारा ने बताया है कि उन्हें शाही यानी रॉयलिटी शब्द का मतलब ही समझ नहीं आता. 

फैमिली बैकग्राउंड पर बोलीं सारा अली खान

दरअसल फिल्म ‘गैसलाइट’ के प्रमोशन को लेकर दि हिंदू को एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान सारा से ये सवाल पूछा गया कि ‘आप शाही परिवार पटौदी खानदान से नाता रखती हो तो लोग आपको राजुकमारी के नजरिए से देखते हैं इस पर आपको कैसा महसूस होता है.’ इस सवाल पर सारा ने बिंदास अंदाज में जवाब देते हुए कहा है कि- ‘जब लोग इस तरह से सोचते हैं तो मुझे काफी हंसी वाला मुद्दा लगता है. मैं खुद को शाही रूप में नहीं देखती. मैं काफी हद तक एक मुंबई की लड़की हूं. मैंने अपने जीवन के ज्यादातर समय में अपनी मां अमृता सिंह के साथ मुंबई के जुहू में रही हूं.

मैं अपने पापा (सैफ अली खान) से मिलने के लिए बांद्रा जाती हूं. मैं हिमाचल प्रदेश, केदारनाथ और जम्मू कश्मीर में अक्सर छुट्टियां मनाने जाती हूं. सीरियल मुझे नहीं पता की शाही शब्द का क्या मतलब होता है.’ सारा के इस बयान से ये साफ होता है कि एक्ट्रेस को इस बात को कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह शाही परिवार से आती हैं. वो खुद को आम इंसानों की तरह देखती हैं. 


कब रिलीज होगी ‘गैसलाइट’

सारा अली खान की आने वाली फिल्म ‘गैसलाइट’ का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस फिल्म के ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर रखा है. ऐसे में गौर करें गैसलाइट की रिलीज डेट के बारे में तो सारा अली खान की गैसलाइट (Gaslight) फिल्म 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. 

यह भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui Divorce: तलाक की सेटलमेंट से पहले आलिया रखेंगी नवाजुद्दीन के सामने ये शर्त? सामने आया वकील का रिएक्शन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button