होली-रमजान का आयोजन शांतिपूर्ण हो…त्योहारों पर सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश


सीएम योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को देखते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने होली, रमजान, नवरोज, चैत्र नवरात्रि और रामनवमी सहित आगामी त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन कराने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 14 मार्च (शुक्रवार) को पड़ने वाली होली पर विशेष रूप से सतर्क रहने के आदेश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले आठ सालों से प्रदेश में सभी धर्मों और समुदायों के त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए गए हैं. भविष्य में भी यह सद्भाव बनाए रखा जाना चाहिए. उन्होंने 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व की तैयारियों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को रूट प्लान के साथ ट्रेफिक यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
सीएम योगी ने अफसरों से कहा है कि अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों, रोहिंग्याओं को चिह्नित करें. देश-प्रदेश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें
परंपरा का पूरा सम्मान, अराजकता नहीं चलेगी-योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च महीने में कई त्योहार आने वाले हैं, जिनमें होली, नवरोज, चैत्र नवरात्रि, रामनवमी और ईद-उल-फितर जैसे कई महत्वपूर्ण त्योहार हैं.कई स्थानों पर शोभायात्राओं का आयोजन होगा, मेले आदि लगेंगे. 14 मार्च को शुक्रवार का दिन है. इसलिए हमें विशेष सतर्कता रखनी होगी. धार्मिक परंपरा को सम्मान दें, लेकिन अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी.
महाकुंभ में काम करने वाले मजदूरों को जल्द मिले पेमेंट
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महाकुंभ की सफलता में दिहाड़ी मजदूरों की अहम भूमिका है और उनके मानदेय का भुगतान बिना देरी के किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिए. यदि कोई आउटसोर्सिंग एजेंसी देरी कर रही है, तो समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए तत्काल चर्चा की जानी चाहिए. साथ ही, उन्होंने कहा कि जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए इन मजदूरों के भुगतान की प्रक्रिया की सरकारी स्तर पर समीक्षा की जानी चाहिए.