उत्तर प्रदेशभारत
मथुरा: पानी की टंकी गिरी और बह गए लोग… सामने आया दिल दहला देने वाला CCTV | Water tank collapse two women killed many serious injury CCTV footage UP Mathura stwn

उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को कृष्ण विहार कॉलोनी की पानी की टंकी भरभराकर गिर गई. पानी की टंकी गिरने की वजह से आस-पास बने मकानों में भारी नुकसान हुआ है, साथ ही इसकी चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत हो गई है और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पानी की टंकी गिरने की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि यह हादसा कितना भीषण था. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे विस्फोट की तरह पानी की बौछारें दीवार पर लगी हैं और बाढ़ की तरह पानी एक दम से गली में घुसा है.