82 Year Old Dutch Man Kept Dead Father Body In Freezer For 18 Months

Netherlands: नीदरलैंड्स में एक शख्स ने अपने मृत पिता के शव को 18 महीने तक फ्रीजर में रखा, क्योंकि वह अपने पिता से बिछड़ना नहीं चाहता था. ख़ास बात यह कि नीदरलैंड्स के लैंडग्राफ का रहने वाला डच व्यक्ति 82 साल का है. उसके पिता की उम्र 101 साल थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डच व्यक्ति अपने मृत पिता का अंतिम संस्कार नहीं करना चाहता था. जब इस मामले का पता चला तो हर कोई हैरान रह गया.
इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस अजीबोगरीब मामले का खुलासा फैमिली डॉक्टर ने किया. रिपोर्ट के अनुसार, बुजुर्ग शख्स का इलाज फैमिली डॉक्टर कर रहा था. लेकिन अचानक बुजुर्ग शख्स गायब हो गए. डॉक्टर को अपने मरीज की चिंता होने लगी. पड़ताल किया तो पता चला बुजुर्ग की तो मौत हो चुकी है.
पिता की मौत को छुपाना चाहता था बेटा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपने पिता की मौत के बाद 82 साल के बेटे ने उनके शव को फ्रीजर में रखा हुआ था. इस बात को डच व्यक्ति छुपा कर रखना चाहता था. इसमें काफी हद
तक कामयाबी भी मिली. हालांकि 18 महीने बाद पोल खुल गई. डच व्यक्ति ने पकड़े जाने पर अधिकारियों से कहा कि मैं उन्हें जाने नहीं देना चाहता था, नहीं तो मुझे उनकी याद आती.
शव फ्रीजर में रखने की हो रही जांच
घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि हम इस घटना की जांच कर रहे हैं और फिलहाल किसी साजिश की आशंका नहीं है. हम कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रहे हैं.
घटना को लेकर 82 वर्षीय बेटे ने दावा किया है कि उसके पिता की मौत 18 महीने पहले हो गई थी. तभी उसने उनके शव को फ्रीजर में रखने का फैसला कर लिया था. ये मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी. उसने कहा कि शव को इसलिए स्टोर करके रखा, ताकि मुझे अपने पिता की कमी महसूस न हो.
ये भी पढ़ें: Imran Khan News: सुप्रीम कोर्ट के ‘लाडले’ हैं इमरान खान, पीटीआई नेता की रिहाई पर भड़के पीएम शहबाज शरीफ