उत्तर प्रदेशभारत

‘भरे पानी में मुर्गा बनवाकर जूतों की माला पहनाऊंगा’, जलभराव पर भड़क उठे BJP विधायक, लगाई फटकार | kanpur bjp mla mahesh trivedi got angry after seeing waterlogging scolds pumping station officials stwas

'भरे पानी में मुर्गा बनवाकर जूतों की माला पहनाऊंगा', जलभराव पर भड़क उठे BJP विधायक, लगाई फटकार

बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी ने लगाई फटकार.

कानपुर के किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी का शख्त रुख फिर सामने आया है. पहले भी कई बार अधिकारियों को उनकी लापरवाहियों को लेकर फटकार लगा चुके महेश त्रिवेदी बीजेपी से विधायक हैं. कानपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार को वह अपनी विधानसभा का निरीक्षण करने निकले थे. इस दौहान उन्होंने राखी जूही मंडी अंडरपास पंपिंग स्टेशन का टेंडर लेने वाली कंपनी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

विधायक महेश त्रिवेदी ने कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर समझा दिया कि अगर उनकी जनता को तकलीफ हुई तो भरे पानी में मुर्गा बना दूंगा, कान पकड़कर उठक-बैठक कराऊंगा, जूते की माला पहनाई जाएगी. काम में लापरवाही कर रहे प्रोजेक्ट मैनेजर मानवेंद्र राय को बीजेपी विधायक ने खुली चेतावनी दी कि उनकी यह हरकत किसी लेवल पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उनकी कंपनी के मालिक अगर दिल्ली बैठते हैं तो दिल्ली चलकर भी वहां पर उन्हें मुर्गा बना सकते हैं. फिलहाल अधिकारियों को फटकारते उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जूही खलवा पुल के नीचे भरा पानी

कानपुर में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. बारिश के दौरान पिछले कई सालों से जूही खलवा पुल चर्चा का विषय बना रहता है. हर साल इस पुल के नीचे जलभराव होने से कोई न कोई व्यक्ति अपनी जान से हाथ धो देता है. इस बार नगर निगम प्रशासन ने पानी भरने के बाद से इस पुल के नीचे से आवागमन बंद कर दिया है. वहीं रविवार को राखी मंडी स्थित आईपीएस पंपिंग स्टेशन पहुंचे बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी ने अधिकारियों को बुलाकर पूछा कि आखिरकार मोटर कब से खराब पड़ी है, जो कि यहां पर भरने वाले पानी को निकालती थी और पुल के नीचे पानी भरने का जिम्मेदार कौन है?

पहले भी चर्चा में रहे चुके MLA महेश त्रिवेदी

इससे पहले भी दो साल पहले बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी इसी संबंध में चर्चा में आ चुके हैं. जब कानपुर नगर निगम अधिकारियों को भी घर पर बुलाकर फटकार लगाई थी और नगर निगम के नगर आयुक्त के न आने पर बेहद नाराज हुए थे, तभ भी उनका वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन उनका जवाब एक ही था कि जनता के हित से जुड़े हुए मुद्दों पर वह किसी भी अधिकारी की लापरवाही नहीं बर्दाश्त करेंगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button