Hollywood Movies Banned in India but you can watch on ott netflix prime video i spit on your grave fifty shades of gray

‘इंडियाना जोन्स एंड द टेंपल ऑफ डूम’: इस फिल्म में भारतीय सभ्यता और संस्कृति को गलत तरह से दिखाया गया था. इस वजह से इस फिल्म को बैन किया गया लेकिन ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
‘मैजिक माइक एक्सएक्सएल’: इस फिल्म में लगभग ज्यादातर सीन में अश्लील थे जिस वजह से इसे भारत में बैन रखा गया था. इस फिल्म को आप जियो सिनेमा पर आराम से देख सकते हैं.
‘ब्लू जैस्मिन’: इस फिल्म में स्मोकिंग की काफी बढ़ावा देते दिखाया गया. इस वजह से इसे भारत में बैन कर दिया गया था. फिर भी ये फिल्म यूट्यूब पर आप फ्री में देख सकते हैं.
‘दि दा विंची कोड’: इस फिल्म में धर्म को गलत ढंग से दिखाने का आरोप लगा था. इस वजह से इसे ना सिर्फ भारत बल्कि दूसरे भी कुछ देशों में बैन किया गया था. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर है आप देख सकते हैं.
‘द ह्यूमन सेंटीपीड’: इस फिल्म में एक साइको साइंटिस्ट की कहानी दिखाई गई है. इसमें कई सीन हिंसक और अश्लील हैं जिसके कारण ये भारत में बैन हुई थी. ये फिल्म भी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’: इस फिल्म में कई ऐसे सीन दिखाए गए जिसमें हीरो-हीरोइन बिना कपड़ों के दिखे. इस वजह से भारत में इसे बैन किया गया लेकिन नेटफ्लिक्स पर ये उपलब्ध है.
‘आई स्पिट ऑन योर ग्रेव’: इस फिल्म में एक लड़की की अजीबोगरीब कहानी दिखाई गई है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. फिल्म के कुछ सीन के कारण इसे भारत में रिलीज ना करते हुए बैन कर दिया गया था.
‘द गर्ल विद द ड्रैगन टैटू’: इस फिल्म में कॉन्ट्रोवर्शियल टॉपिक उठाया गया था जिसमें यौन उत्पीड़न और हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगा. फिल्म के ढेरों सीन काफी भयावह थे जिसके कारण इसे भारत में बैन किया गया. प्राइम वीडियो पर आप ये फिल्म देख सकते हैं.
Published at : 01 Sep 2024 09:59 PM (IST)