भारत

Karnataka Male Home Nurse Sexually Abusing Elderly Patient Police Arrested Him

Male Home Nurse Sexually Abusing Elderly Patient: कर्नाटक में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मुदुबिदारे शहर में एक मेल नर्स  को वृद्ध मरीज का यौन उत्पीड़न करते पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार मेल नर्स की पहचान गडग के रहने वाले 19 वर्षीय शिवानंद के रूप में हुई है. 

 पुलिस के अनुसार, आरोपी को कोडंगलू के पास हुडको कॉलोनी में घर पर एक बीमार बुजुर्ग महिला की देखभाल के लिए नियुक्त किया गया था. जिसके बाद पीड़िता बार-बार बीमार पड़ी और फिर डिप्रेशन में चली गई. उन्होंने कहा कि पीड़िता के डिप्रेशन में जाने के बाद परिवार के सदस्यों को शक हुआ. जिसके चलते उन्होंने पुरुष नर्स की जानकारी के बिना कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए. 

आरोपी को कर लिया गया है गिरफ्तार 

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से परिवार को पता चला कि आरोपी मेल नर्स ने बुजुर्ग महिला को जबरदस्ती संबंध के लिए मजबूर किया. साथ ही फुटेज में यह भी दिखाया गया है कि आरोपी मरीज को बात मानने के लिए बुजुर्ग महिला की पिटाई भी करता है. परिवार ने इस संबंध में मुदुबिदरे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है.

इसके पहले मध्यप्रदेश में एक बुजुर्ग महिला के साथ कंपनी में काम कर रहे दो कर्मचारियों के जबरदस्ती करने का मामला सामने आया था. घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद दोनों को कंपनी से हटा दिया गया. इस घटना के लिए सरकार ने भी निंदा की थी. कांग्रेस ने घटना के वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. 

ये भी पढ़ें: Student Suicide: ‘आई एम सॉरी, नॉट गुड एनफ’ लिखकर IIT स्टूडेंट ने लगाई फांसी, सुसाइड करने से पहले गया था क्लास

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button