मनोरंजन

Chhavi Mittal Suffering From Costochondritis After Breast Cancer Shared Her Pain In A Post Tell Cause Too | इस बीमारी से जूझ रहीं छवि मित्तल का छलका दर्द, बोलीं

Chhavi Mittal Suffering From Costochondritis: छवि मित्तल को ब्रेस्ट कैंसर था हालांकि अब एक्ट्रेस इस बीमारी से बाहर निकल आई हैं. लेकिन दुख की बात ये है अब छवि एक नई बीमारी की चपेट में आ गई हैं. दरअसल  अब छवि मित्तल कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस का सामना कर रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए इस बीमारी के बारे में बताया था और अब उन्होंने एक इवेंट में अपना दर्द जाहिर किया है.

छवि ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा था- ‘नई वाली बीमारी लाई हूं बाजार में, इसे कोस्टोकॉन्ड्राइटिस कहा जाता है. फैंसी है न… (ये छाती में कार्टिलेज की चोट है) हो सकता है ये रेडियेशन (कैंसर का इलाज) या ऑस्टियोपेनिया के इंजेक्शन का साइड इफेक्ट हो. या यह लगातार खांसी से हो सकती है (जो मुझे थी कुछ दिन पहले) या एक से ज्यादा का कॉम्बिनेशन… ‘

पैर के फ्रैक्चर से हुई थी शुरुआत
इवेंट के दौरान छवि बताती हैं कि उनकी इस बीमारी की शुरुआत उनके पैर के फ्रैक्चर से हुई थी और शायद किसी इंजेक्शन के साइड इफेक्ट के चलते ऐसा हुआ है. वे कहती हैं कि उनके लेफ्ट हैंड की मूवमेंट भी बंद हो गई है और अब वे एक पानी की बोतल तक नहीं भर सकतीं. उनके हाथ का दर्द सिर्फ दवाओं से ही काबू में आ पाता है. ऐसे में उनके बच्चे उनके छोटे-छोटे कामों में उनकी मदद करते हैं. 

‘बच्चे करते हैं कामों में मदद, वजन नहीं उठा सकती’
छवि बताती हैं कि उनके बच्चे, अरीज़ा और अरहम उनकी हर तरह से मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. वे कहती हैं, “मेरी बेटी छोटे-छोटे कामों में मेरी बहुत मदद करती है. मेरा बेटा भी ऐसा करता है, लेकिन मेरे लिए उसे यह समझाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि मैं उसे नहीं उठा सकती, और उसे मुझे बायीं तरफ सावधान रहने की जरूरत है. लेकिन मैं किसी पर निर्भर नहीं हूं, मैं अपनी कैंसर सर्जरी या इलाज के बाद भी नहीं थी. मैं हमेशा अपने दम पर जितना संभव हो उतना करने की कोशिश करती हूं, हालांकि मैं वजन नहीं उठा सकती.’

ये भी पढ़ें: RARKPK की सक्सेस से दूर गांव में आम जिंदगी जी रहे सुपरस्टार धर्मेंद्र, खाट पर बैठकर शेयर किया वीडियो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button