KL Rahul birthday cricketer dated Sonal Chauhan Sonam Bajwa these actresses before Athiya Shetty


आकांक्षा रंजन कपूर – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम अथिया शेट्टी की दोस्त आकांक्षा रंजन कपूर का है. जिनके साथ साल 2019 में केएल राहुल की डेटिंग की खूब खबरें उड़ी थी.

निधि अग्रवाल – एक्ट्रेस निधि अग्रवाल का नाम भी इस लिस्ट में है. खबरों की मानें तो राहुल इन्हें भी डेट कर चुके हैं. कई बार दोनों कैफे में भी स्पॉट हुए थे.

सोनम बाजवा – खबरों के अनुसार केएल राहुल ने पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा को भी डेट किया है. दरअसल एक बार सोशल मीडिया पर दोनों के कमेंट्स वायरल हो हुए थे. जिसके बाद इनके डेटिंग के खूब चर्चे हुए थे.

सोनल चौहान – केएल राहुल की गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट में एक्ट्रेस सोनल चौहान का भी नाम शामिल है. दरअसल एक बार एक मैच के बाद सोनल ने राहुल के लिए ट्वीट किया था कि उन्हें खेलता देख खुशी हुई. तब दोनों के अफेयर की खबरें उड़ी.

इन हसीनाओं संग इश्क लड़ाने के बाद केएल राहुल का दिल अथिया शेट्टी पर आया और दोनों ने 23 दिसंबर साल 2023 में शादी कर ली.

आज ये कपल एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा है. दोनों एक बेटी के पेरेंट्स भी बन गए हैं. जिसका नाम कपल ने इवारा रखा है.

बता दें कि अथिया शेट्टी कुछ फिल्मों में नजर आई थी. लेकिन उनकी एक भी फिल्म हिट नहीं हो पाई. अब वो अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
Published at : 18 Apr 2025 04:56 PM (IST)
Tags :