उत्तर प्रदेशभारत

पहले की चोरी फिर नहाने चला गया महाकुंभ, नवाबों वाले हैं शौक; कभी देखा क्या ऐसा चोर?

पहले की चोरी फिर नहाने चला गया महाकुंभ, नवाबों वाले हैं शौक; कभी देखा क्या ऐसा चोर?

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश के जालौन से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जनवरी माह में एक चोर ने कुंभ में स्नान करने और हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने के लिए कदौरा में बने ब्रह्मकुमारी आश्रम से 5 लाख रुपए के साथ चांदी के आभूषणों की चोरी कर लिए थे. इन चोरी के रुपए से वह कई दिनों तक कुंभ मेले में चॉपर से उड़ान भरता रहा. जिसका खुला जालौन पुलिस ने किया है. पुलिस ने चोर के पास से बचे हुए रुपए व चोरी की एक मोपेड गाड़ी और ट्रैक्टर भी बरामद की है.

मामले का खुलासा करते हुए जालौन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने कहा कि 26 जनवरी को कदौरा कस्बे के हमीरपुर रोड पर बने ब्रह्मकुमारी आश्रम में चोरी हुई थी. जिसकी जानकारी ब्रह्म कुमारी आश्रम में रहने वाली साध्वी शिवी पुत्री जगदीश सिंह ने कदौरा थाना पुलिस को दी थी. आश्रम में अज्ञात लोगों ने घुसकर 5 लाख रुपए के साथ चांदी के बर्तन, पायल, चम्मच के साथ अन्य सामान चुरा लिया है. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. साथ ही इस खुलासे के लिए कदौरा थाना पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया था. मगर चोर के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी.

पुलिस ने किया अरेस्ट

मुखबिर ने कदौरा पुलिस को सूचना दी कि आश्रम में चोरी करने वाला बेनी प्रसाद पुत्र पूरन निवासी छोटी भेड़ी शहादतपुर रोगी गांव के पास चोरी की योजना बना रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी की और बेनी को संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश ने कहा कि हिरासत में लिए गए बेनी प्रसाद से पूछताछ की गई तो मालूम हुआ कि कदौरा में उसने एक माह पहले आश्रम से रुपये व भगवान के बर्तन चोरी किए. इसके बाद उसने कानपुर देहात के भोगनीपुर के पास एक ईट भट्ठे से चोरी किया था. इसके बाद वह कुंभ मेला प्रयागराज चला गया और वहां मेले में रुका, जहां उसने एक टीवीएस मोपेड गाड़ी चोरी की और मेले में लेकर घूमता रहा.

एसपी ने क्या कहा?

एसपी के अनुसार, आश्रम में चोरी करने वाला बेनी प्रसाद मोबाइल फोन नहीं चलाता था, जिस कारण उसके बारे में सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी. मगर सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हो सकी. इस दौरान चुराए गए रुपयों में उसके पास से 2 लाख 75 हजार 500 रुपए की नगदी के साथ कुंभ मेले से चुराई गई टीवीएस मोपेड, एक चोरी का ट्रैक्टर, भगवान के चांदी के जेवरात, 1 गिलास, 2 कटोरी, 1 चम्मच, 2 जोड़ी पायल व 1 जोड़ी बच्चों के हांय चांद, कंगन बरामद हुए हैं. फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button