मनोरंजन

Siddharth Malhotra Wife Kiara Advani Shares Wedding Photos With Kartik Aaryan From Satyaprem Ki Katha Then Deletes The Post

SatyaPrem Ki Katha Shooting Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (SatyaPrem Ki Katha) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में कियारा ने फिल्म के गाने ‘आज के बाद तू मेरी रहना’ की शूटिंग से एक अनदेखी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. जिसमें वो दुल्हन बनी फिल्म के हीरो यानी कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ पोज दे रही हैं. लेकिन जैसी ही एक्ट्रेस ने ये तस्वीर शेयर की तो फैंस ने कमेंट की झड़ी लगाते हुए सिद्धार्थ के बारे में सवाल करने शुरू कर दिए थे. जिसके बाद कियारा ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है.

कियारा की डिलीटिड पोस्ट को फैनपेज ने किया शेयर
वहीं अब कार्तिक आर्यन के फैनपेज पर दो तस्वीरें शेयर की गई हैं. जिसमें से एक तस्वीर में कियारा व्हाइट लहंगे में दुल्हन बनकर कार्तिक आर्यन के साथ शादी के मंडप पर बैठी हुई हैं. तस्वीर में दोनों एक दूसरे को देखकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में कार्तिक ने कियारा को गोद में उठाया हुआ है और दोनों खिलखिलाते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं


कियारा ने लिखी थी कैप्शन में ये बात
कियारा आडवाणी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कियारा ने लिखा था कि – ‘आज के बाद तू मेरी रहना.. आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. इस गाने को इतना प्यार देने के लिए..’ बता दें कि फिल्म का ये गाना फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. गाने के लिरिक्स मनन भारद्वाज ने लिखे हैं और तुलसी कुमार के साथ मिलकर गाने को अपनी सुरीली आवाज भी दी.


29 जून को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि कियारा और कार्तिक आर्यन की ये फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को थिएटर में रिलीज में रिलीज होने वाली है. फिल्म में इन दोनों के अलावा सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.  

यह भी पढ़ें-

SRK से फैन ने पूछा..’सारा काम भाभी जी आपसे कराती हैं?’ तो शाहरुख खान ने दिया ऐसा जवाब कि आपकी हंसी नहीं रुकेगी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button