उत्तर प्रदेशभारत

UP:महिला को पीटा, रस्सी से बांधा और मुंह में कपड़ा ठूंस कर उड़ा ले गए लाखों की नगदी और जेवर | Auraiya Police Theft by stuffing a cloth in woman mouth keeping hostage

UP:महिला को पीटा, रस्सी से बांधा और मुंह में कपड़ा ठूंस कर उड़ा ले गए लाखों की नगदी और जेवर

अस्पताल में महिला से पूछताछ करती एसपी चारू निगम

उत्तर प्रदेश में औरैया के बरकासी गांव में आए चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपये कीमत की नगदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिया है. वारदात के समय घर में सो रही महिला की नींद खुली तो चोरों ने पहले उन्हें पीटा और फिर हाथ पैर रस्सी से बांध कर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. वारदात के बाद चोर उन्हें उसी हालत में छोड़ कर फरार हो गए. सुबह होने पर बच्चों ने अपनी मां की हालत देखी तो उन्हें बंधन मुक्त किया और पुलिस को सूचना दी.

इसके बाद पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मौके से मिले सबूतों के आधार पर चोरों की पहचान की कोशिश कर रही है. पुलिस को आशंका है कि चोर पीड़ित परिवार के जानने वाले हो सकते हैं. वहीं अस्पताल में भर्ती पीड़िता को दिए बयान में बताया कि उसके पति काम के सिलसिले में इस समय गांव से बाहर गए हैं. ऐसे में वह बच्चों के साथ घर में सो रही थी. इतने में तीन चोर उनके घर में घुस आए. इस दौरान खटर पटर होने से उनकी नींद खुल गई.

पूरी रात उसी हालत में पड़ी रही महिला

उन्होंने चोरों का विरोध किया तो वह हमलावर हो गए. चोनों ने उन्हें पीटा और रस्सी से बांध कर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इसके बाद चोरों ने उनकी आंखों के सामने ही घर का सारा कीमती सामान समेटा और उन्हें उसी हालत में छोड़ कर फरार हो गए. सुबह होने पर बच्चों ने उन्हें मुक्त कराया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता की हालत को देखते हुए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें

सर्विलांस की मदद से चोरों की तलाश

मौके पर पहुंची औरैया एसपी चारू निगम ने बताया कि सर्विलांस की मदद से चोरों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. इसके लिए उन्होंने पुलिस की अलग अलग टीमों का गठन कर दिया है. पीड़िता ने बताया कि हाल ही में उन्होंने अपना बकरा बेचा था. इसके 21 हजार रुपये आलमारी में रखे हुए थे. इसके अलावा उनके पास लाखों रुपये के जेवर भी आलमारी में रखे थे.

डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताई हालत

चोरों ने यह सारा सामान समेट लिया है. इसके अलावा कई अन्य सामान भी चोर उड़ा ले गए हैं. एसपी चारू निगम के मुताबिक अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से लिखित शिकायत नहीं आई है. उन्हें घटना के संबंध लिखित शिकायत देने को कहा है. अभी चूंकि पीड़ित महिला अस्पताल में ही भर्ती हैं, इसलिए आगे की पूछताछ के लिए उनके डिस्चार्ज होने का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button